Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. रतलाम के अस्पताल में हो हल्ला, कोमा में बताया गया मरीज अस्पताल से आया बाहर, लगाया पैसे मांगने का आरोप

रतलाम के अस्पताल में हो हल्ला, कोमा में बताया गया मरीज अस्पताल से आया बाहर, लगाया पैसे मांगने का आरोप

मध्य प्रदेश के रतलाम में अजीबों गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां जिस शख्स को कोमा में बताया गया था, अचानक अर्धनग्न अवस्था में वह शख्स अस्पताल से बाहर आ गया और उसने अस्पताल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 08, 2025 06:20 am IST, Updated : Mar 08, 2025 06:20 am IST
Uproar in Ratlam hospital patient who was said to be in coma came out of the hospital accused of dem- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक निजी अस्पताल के बाहर कमर में ‘कोलोस्टॉमी’ (शौच के लिए) थैली और नाक में लगी नली के साथ अर्धनग्न अवस्था में खड़े एक मरीज ने चिकित्सकों पर इलाज के लिए एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों से इनकार किया है। सोमवार को अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपनी भड़ास निकाल रहे इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए। अधिकारियों ने बताया कि रतलाम के मोती नगर निवासी बंटी निनामा को रविवार रात दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुए एक झगड़े में घायल होने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मरीज ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने सोमवार को अस्पताल के बाहर हंगामा किया और फिर अपनी पत्नी के साथ ऑटोरिक्शा में बैठकर वहां से चला गया। उसकी पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि उसे यह विश्वास दिलाया गया था कि उसके पति ‘कोमा’ में हैं। उसने कहा, ‘‘अस्पताल में भर्ती होने के 12 घंटे के भीतर ही हम 40,000 रुपये खर्च कर चुके थे। फिर मैं और पैसे का इंतजाम करने के लिए बाहर चली गई। जब मैं वापस लौटी तो मेरे पति गुस्से में बाहर खड़े थे जबकि चिकित्सकों ने कहा था कि वह ‘कोमा’ में हैं।’’ घटना के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.एम एस सागर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मरीज जैसे तैसे कर अर्धनग्न अवस्था में अस्पताल में पहले तो हंगामा करता है फिर वह वहां से बाहर निकलता है। इसके बाद मरीज लोगों से यह कहता है कि उसे अस्पता में कैद किया गया था और मुझे कोमा में बताकर पैसे मांगे जा रहे थे। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह की कई घटनाएं पहले भी देखने को मिल चुकी हैं। अक्सर प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह की घटना देखने को मिलती रहती है। 

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement