Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. भारती के नन्हे राजकुमार का हुआ ग्रैंड वेलकम, दादी-नानी ने उतारी आरती, गोला ने निभाया बड़े भाई का फर्ज

भारती के नन्हे राजकुमार का हुआ ग्रैंड वेलकम, दादी-नानी ने उतारी आरती, गोला ने निभाया बड़े भाई का फर्ज

भारती सिंह ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल चुका है। भारती जब अपने नन्हे राजकुमार को लेकर घर पहुंचीं तो उनका बेहद जोरदार स्वागत हुआ, जिसकी झलक भारती ने खुद फैंस को दिखाई है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 28, 2025 07:10 pm IST, Updated : Dec 28, 2025 07:10 pm IST
bharti singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@BHARTI_FAMILY__ भारती सिंह।

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में इस दुनिया में अपने दूसरे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है। भारती ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसे कपल ने प्यार से काजू नाम दिया है। भारती अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी पहुंच चुकी हैं, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। भारती ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस ग्रैंड वेलकम की झलक दिखाई, जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है। इस वीडियो में भारती की मम्मी और सास को उनके नन्हे लाडले का आरती उतारते हुए स्वागत किया।

घर में हुआ भारती के दूसरे बेटे का जोरदार स्वागत

भारती और हर्ष जैसे ही अपने दूसरे बेटे को लेकर घर पहुंचीं तो परिवार का जोरदार स्वागत हुआ। परिवार वालों ने घर को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया था और जैसे ही भारती और हर्ष अपने बेटे को लेकर पहुंचे तो भारती की मां ने काजू के साथ-साथ बड़े नाती गोला यानी लक्ष्य की भी आरती उतारी और मुंह मीठा कराया। भारती ने अपने यूट्यूब व्लॉग में भी इस जश्न की झलक साझा की है, जिसने फैंस का दिन बना दिया।

काजू के स्वागत में पूजी गई छठी

हर्ष और भारती के बड़े बेटे गोला ने भी अपने छोटे भाई का खूबसूरत अंदाज में स्वागत किया। गोला ने छोटे भाई के स्वागत में बड़ा सा केक काटा। इसके बाद काजू के स्वागत में भारती और हर्ष की माओं ने छठी भी पूजी। भारती ने छोटे बेटे को गोद में लिया था और हर्ष भी उनके साथ मौजूद थे। पूजा के दौरान भारती ने इस पूजा का महत्व बताया और बताया कि छठी माता काजू की किस्मत तय करेंगी। इन वीडियोज को यूजर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इनके फैमिली बॉन्ड की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भारती की मां ने पोते को दी दुआएं

दूसरी बार पेरेंट्स बने भारती और हर्ष बेहद खुश हैं। हर्ष और भारती ने व्लॉग में अपने बेटे का चेहरा छुपा रखा था, लेकिन नए मेहमान के नन्हे से पैर दिखाते हुए अपनी खुशी जाहिर की। भारती की सास और मां भी काजू की खुशी से बेहद खुश हैं। बता दें, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया से शादी के 5 साल बाद बड़े बेटे गोला की मां बनी थीं और अब उन्होंने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद खुलासा किया था कि उनकी ख्वाहिश है कि उनकी बेटी हो, हालांकि अपने बेटे के जन्म से भी वह बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ेंः चढ़ी आंखें और... कार में बैठीं नीसा देवगन का हाल देख चौंके फैंस, बोले - 'लगता है बड़ा मैटर है'

घर पर हो रहे हैं बोर? देख डालिए साउथ की ये धांसू फिल्में, मूड हो जाएगा फ्रेश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement