Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. भारी बारिश से ठहर गई मुंबई, पुलिस ने लोगों से घरों में रहने को कहा, जानें मौसम का हाल

भारी बारिश से ठहर गई मुंबई, पुलिस ने लोगों से घरों में रहने को कहा, जानें मौसम का हाल

मुंबई में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई और ट्रेनों पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Subhash Kumar Published : Jul 25, 2025 02:39 pm IST, Updated : Jul 25, 2025 02:52 pm IST
mumbai rain- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण एहतियात और कम दृश्यता के कारण मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें देरी चलीं हैं। अधिकारियों ने बताया है कि बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई और पश्चिम रेलवे पर कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं है। मुंबई में भारी बारिश के बीच पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।

क्या है मौसम का अपडेट?

मौसम विभाग ने मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। PTI के मुताबिक, मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, रायगढ़ में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों में मूसलाधार बारिश

मुंबई में शुक्रवार को सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। उपनगर क्षेत्रों जैसे अंधेरी, बोरीवली, दहिसर, मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, सांताक्रुज, विले पार्ले और बांद्रा में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। फिलहाल शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन अगर बारिश इसी रफ्तार से जारी रही, तो निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

मौसम की स्थिति को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। पुलिस ने X पर लिखा- "मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण, नागरिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें, तटीय इलाकों से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं। हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और मुंबईवासियों की सहायता के लिए तैयार हैं। किसी भी आपात स्थिति में, कृपया 100/112/103 डायल करें।"

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बारिश में भरभराकर ढह गई इस पुराने किले की दीवार, VIDEO आया सामने

महाराष्ट्र में MNS कार्यकर्ताओं ने दिखाई दबंगई, मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर होटलों से उतारे गुजराती साइनबोर्ड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement