Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: नासिक में बड़ा हादसा, इनोवा कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत, सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके लौट रहे थे

महाराष्ट्र: नासिक में बड़ा हादसा, इनोवा कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत, सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके लौट रहे थे

महाराष्ट्र के नासिक में एक इनोवा कार के खाई में गिरने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ, जब कार सवार लोग सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके लौट रहे थे।

Reported By : Sachin Chaudhary Written By : Rituraj Tripathi Published : Dec 07, 2025 07:55 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 09:22 pm IST
accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नासिक में इनोवा कार के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक इनोवा कार खाई में गिर गई है, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। कार सवार लोग सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

क्या है पूरा मामला? 

नासिक के वनी में एक इनोवा कार खाई में गिर गई, जिससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा गणपति प्वाइंट के पास हुआ। कार सवार श्रद्धालु सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घाट एरिया में गणेश प्वाइंट के पास कार का नियंत्रण छूटा और कार सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर खाई में जा गिरी।

इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। स्थानीय नागरिकों और आपदा प्रबंधन दल की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। गहरी घाटी होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है।

सीएम फडणवीस ने जताया दुख, मुआवजे का भी ऐलान

सीएम फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "यह घटना बेहद दुखद है कि नासिक जिले में सप्तश्रृंगी गढ़ से एक वाहन गिरने के हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके परिजनों के दुख में हम सभी सहभागी हैं। मृतकों के शव निकालने के लिए राहत कार्य जारी है और पूरी प्रशासनिक व्यवस्था वहां तैनात की गई है। इन श्रद्धालुओं के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।"

महाराष्ट्र के नंदुरबार में भी हुआ था भीषण एक्सीडेंट

नंदुरबार जिले में स्थित चांदसैली घाट पर भी अक्टूबर 2025 में भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। इस हादसे में भी श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई थी। यात्री गाड़ी से पवित्र अस्तंबा यात्रा संपन्न करके लौट रहे थे।

घाट के रास्ते पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ये भीषण हादसा हुआ। इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि जब पुलिस बचाव कार्य के लिए पहुंची तो उसका भी दिल दहल उठा। हर तरफ शव ही शव बिखरे पड़े थे। कुछ लोग घायल अवस्था में कराह रहे थे।

गौरतलब है कि कई बार वाहन के ड्राइवर यातायात के नियमों का पालन नहीं करते, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement