Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. राख से पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर ठग लिए 8 लाख रुपये, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

राख से पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर ठग लिए 8 लाख रुपये, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने बताया कि लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन अन्य ठग फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 08, 2024 9:04 IST, Updated : Feb 08, 2024 9:06 IST
ठगी के आरोप में गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ठगी के आरोप में गिरफ्तार

महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो राख से पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने राख से पैसे बरसाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि 7-8 लोगों के एक गिरोह ने पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये की ठग लिए। मामला वाशिम के मालेगांव तालुका के मेडशी इलाके का है।

तीन ठग फरार

 
पुलिस ने बताया कि लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन अन्य ठग फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

करीब 8 लोगों ने रची थी ठगी की साजिश

मिली जानकारी के अनुसार, बुलढाणा जिले के साखर खेरडा के यूसुफ खान और 07-08 आरोपियों ने मिलकर करीब 15 दिन पहले वाशिम से रिसोड रोड पर एक खेत में साजिश रची थी। टीन शेड में महाराज होने का नाटक करते हुए जादू टोनाकर राख के डिब्बे से पैसों के ढेर के बंडल बनाने का नाटक किया और सतारा जिले के सचिन देशमुख को विश्वास दिलाकर 8 लाख का चूना लगाया। इसकी भनक सचिन को जब लगी तो यह गिरोह फरार होने लगा तभी वाशिम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक को हिरासत में लिया वही अन्य 3 आरोपी फरार हो गए।

रिपोर्ट-  इमरान खान

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement