Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने ही नाम में कर दी मिस्टेक, 'Mumbai' को लिख दिया 'Mumabai'; गलत स्पेलिंग से मचा हड़कंप

मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने ही नाम में कर दी मिस्टेक, 'Mumbai' को लिख दिया 'Mumabai'; गलत स्पेलिंग से मचा हड़कंप

मुंबई यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट पर अपने ही नाम में बड़ी गड़बड़ी कर दी है। यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को 'Mumbai' की जगह 'Mumabai' लिखा सर्टिफिकेट दे दिया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Amar Deep Published : Mar 01, 2025 02:21 pm IST, Updated : Mar 01, 2025 02:21 pm IST
सर्टिफिकेट पर 'Mumbai' को लिख दिया 'Mumabai'।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सर्टिफिकेट पर 'Mumbai' को लिख दिया 'Mumabai'।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यहां की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दिए गए सर्टिफिकेट पर अपना ही नाम गलत छाप दिया। अक्सर आपने कहीं न कहीं सुना होगा कि सर्टिफिकेट पर नाम गलत हो जाता है, लेकिन मुंबई यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट पर अपना ही नाम गलत लिख दिया है। मुंबई यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट पर अंग्रेजी में 'Mumbai' की जगह 'Mumabai' लिख दिया है। मुंबई यूनिवर्सिटी ने कन्वोकेशन में विद्यार्थियों को 'Mumabai' लिखी डिग्री ही सभी छात्रों को बांट दी, जिससे हंगामा मचा हुआ है।

सर्टिफिकेट पर लिखी गलत स्पेलिंग

दरअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से कन्वोकेशन में छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। ये सर्टिफिकेट 2023-24 बैच के ग्रेजुएशन के छात्रों को दिए गए हैं। इस सर्टिफिकेट पर 'University of Mumabai' लिखा हुआ है। मुंबई यूनिवर्सिटी के द्वारा Mumbai की गलत स्पेलिंग वाली डिग्री 7 जनवरी दीक्षांत समारोह में दी गई थी। इस डिग्री को लेकर कई कॉलेजों से मामला सामने आया है। कई कॉलेज की ओर से छात्रों की डिग्री को वापस मुंबई यूनिवर्सिटी भेजा गया है। 

हैदराबाद की कंपनी को मिला था काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट छापने का काम हैदराबाद की एक कंपनी को दिया था। मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि छपाई की समस्या के कारण कुछ सर्टिफिकेट में गलतियां हो गई हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने सर्टिफिकेट में गलती हुई है। उन्होंने कहा, 'हम इसे सुधार रहे हैं। छात्रों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नए सर्टिफिकेट मिलेंगे।' फिलहाल यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट में सुधार का काम शुरू कर दिया गया है।

प्रिंसिपलों ने बताया शर्मनाक

एक कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि 'अपने ही नाम की स्पेलिंग गलत करना मुंबई यूनिवर्सिटी के लिए शर्मनाक बात है।' जबकि एक अन्य प्रिंसिपल ने इसे छात्रों के भविष्य के लिए खतरा बताया। उनका कहना है कि 'लोगो के गलत स्पेलिंग की वजह से सर्टिफिकेट नकली लग रहे हैं। अगर छात्र नौकरी या आगे की पढ़ाई के लिए इन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करेंगे तो क्या होगा?' एक अन्य प्रिंसिपल ने कहा, 'यूनिवर्सिटी से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी। इतनी बड़ी गलती होने के बावजूद दीक्षांत समारोह हो गया और डिग्रियां भी दे दी गईं।'

यह भी पढ़ें- 

UPPSC PCS प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 15066 अभ्यर्थी मेन्स के लिए क्वालीफाई; जानें कैसे होगा चेक

Jharkhand Paper Leak: 10वीं की हिंदी और विज्ञान की परीक्षाओं के लिए नई डेट जारी, जानें कब होगा रीएग्जाम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement