Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर रेलवे स्टेशन से 6 माह के बच्चे का अपहरण, CCTV में कैद हुई करतूत

नागपुर रेलवे स्टेशन से 6 माह के बच्चे का अपहरण, CCTV में कैद हुई करतूत

नागपुर रेलवे स्टेश पर हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति पिलर के पास बैठा है। एक महिला वहां दबे पांव पहुंचती है। थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद वह बच्चे को गोद में उठाकर चुपके से रेलवे स्टेशन से बाहर निकल जाती है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Khushbu Rawal Published : Jun 07, 2024 08:30 pm IST, Updated : Jun 07, 2024 11:10 pm IST
सीसीटीवी फुटेज में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को ले जाते दिखी महिला

नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे एक दंपती के 6 माह के बच्चे का अपहरण हो गया। नींद से जागते ही बच्चे को ना देख माता-पिता परेशान उठे। इसकी शिकायत उन्होंने जीआरपी थाने में की। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि बच्चे को एक महिला और पुरुष लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। जीआरपी ने जांच के लिए कुछ टीम बनाई गई और खोज अभियान तेज किया। जल्द ही सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर नागपुर की जीआरपी टीम तेलंगाना पहुंची। वहां उन्होंने अपहरणकर्ता को बच्चे के साथ धरदबोचा। 24 घंटे के अंदर जीआरपी अपराधियों तक पहुंच गई। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह एक युवक-युवती की जोड़ी ने गरीब दंपति को तरह-तरह का लालच देकर मौका पाकर उसके 6 महीने के बच्चे को अपहरण कर लिया। शिकायतकर्ता महिला अपने बच्चों को लेकर भीख मांग रही थी। अच्छा रोजगार दिलाएंगे यह बात कहते हुए दोनों अपराधियों ने भीख मांग रहे दंपति को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर मौका देखते ही बच्चे को रेलवे स्टेशन से लेकर निकल गए। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक व्यक्ति पिलर के पास बैठा है। एक महिला वहां दबे पांव पहुंचती है। थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद वह बच्चे को गोद में उठाती है और उसे दुपट्टे से ढककर पुरुष के साथ रेलवे स्टेशन से बाहर निकल जाती है।

देखें वीडियो-

नींद में थे दंपति, मौका देखकर उठा लिया बच्चा

जिनके बच्चे का अपहरण हुआ वह दंपति नागपुर में भीख मांग कर अपनी जिंदगी चलाता है। एक युवक-युवती उनसे मिले और दंपति को रोजगार दिलाने का लालच दिया। अच्छा रोजगार दिलाने के वादे के साथ उनको अपने साथ कहीं चलने के लिए कहा। दंपति के राजी होने के बाद सभी नागपुर रेलवे स्टेशन पर आए, लेकिन यहां किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद वह प्लेटफॉर्म नंबर चार पर सो गए। तड़के 4 बजे, उनको नौकरी का प्रबंध कर देने वाले युवक-युवति ने मौका देखकर बच्चे को उठा लिया और भाग निकले। इधर सुबह नींद खुलने के बाद महिला रोती हुई जीआरपी थाने पहुंची जहां उसने सारी कहानी बताई।

यह भी पढ़ें-

जन्मदिन पर केक लाने में हुई देरी, गुस्साए पति ने बेटे और पत्नी पर चाकू से किया हमला

पिता-भाई की हत्या कर लाश के टुकड़े फ्रीजर में भरे, 75 दिन बाद बॉयफ्रेंड चकमा दे गया; ऐसे पकड़ी गई कातिल बेटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement