Thursday, May 09, 2024
Advertisement

'विकास का मतलब केवल सड़कें और फ्लाईओवर नहीं, देश को आगे बढ़ाने के लिए मानवीय इन्फ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाना भी जरूरी'- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में सभा को समबोधित करते हुए कहा, "हम पहली औद्योगिक क्रांति का लाभ नहीं उठा पाए, दूसरी-तीसरी औद्यौगिक क्रांति में पीछे रहे, लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है, तो भारत इसे गंवा नहीं सकता।"

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: December 11, 2022 13:13 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - India TV Hindi
Image Source : TWITTER प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महाराष्ट्र के नागपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के विकास के लिए  को 11 सितारों के महा नक्षत्र का उदय हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह सभी काम महाराष्ट्र के विकास को नई दिशा और उर्जा देगा। जिसका सीधा फायदा राज्य की जनता को होगा।  

पीएम मोदी ने कहा, "आज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समृद्धि मार्ग से नागपुर और मुम्बई के बीच की दूसरी कम हुई है। इससे विकास कार्यों को तेजी मिलेगी। इस मार्ग से कई जिले और गांवों के लोग आपस में जुड़ सकेंगे। इस मार्ग से महाराष्ट्र के विकास का एक नेता सूरज उदय होगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image Source : TWITTER
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र और देश में पहली बार ऐसी सरकार है, जिसने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मानवीय स्वरुप दिया है। आज सरकार आयुष्मान योजना के तहत हर गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज दे रही है। 45 करोड़ गरीब लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना, हर शहर और गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर का जीता जागता उदहारण है। पीएम मोदी ने कहा कि विकास का मतलब केवल सड़कें, फ्लाईओवर, पत्थर एयर इंटें ही नहीं होती हैं। इन सबके के साथ मानवीय संवेदनाएं साथ लेकर चलना ही असल विकास होता है। इन्हीं मानवीय संवेदनाओं का ख्याल रखते हुए आज नागपुर में एम्स की शुरुआत हुई है। 

पीएम मोदी ने कहा कि आज आजादी के अमृत काल में देश विकसित भारत के विराट संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण का रास्ता देश की सामूहिक ताकत के साथ चलता है। देश को विकसित बनाने के लिए राज्यों को विकसित बनना पड़ेगा पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में विकास कार्यों को सीमित रखा गया। इससे आगे बढ़ने के अवसर भी सीमित हो जाते हैं। इससे देश के अंदर छुपी हुई ताकत और हमारी सोच आगे नहीं आ सकी और इसका सबसे बड़ा नुकसान हमारे देश को हुआ। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image Source : TWITTER
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा, "मैं आज भारत के हर युवा से आग्रह करूंगा, हर टैक्स पेयर से आग्रह करूंगा, ऐसे स्वार्थी राजनीतिक दलों और स्वार्थी राजनीतिक नेताओं का खुलासा कीजिए, जो आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया वाली कुनीति लेकर चल रहे हैं। वे इस देश को भीतर से खोखला कर देंगे।" पीएम ने कहा बीते 8 वर्षों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली है। हम 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास, पर बल दे रहे हैं। मैं जब 'सबका प्रयास' कहता हूं तो इसमें हर देशवासी और राज्य शामिल है। छोटा-बड़ा सबका सामर्थ्य बढ़ेगा तब भारत विकसित बनेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement