Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: इतनी मेहनत करते हैं पर थकते क्यों नहीं? शरद पवार ने CM फडणवीस की क्यों कर दी इतनी तारीफ

महाराष्ट्र: इतनी मेहनत करते हैं पर थकते क्यों नहीं? शरद पवार ने CM फडणवीस की क्यों कर दी इतनी तारीफ

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज है। ठाकरे बंधुओं के मिलन और उद्धव के भाजपा के साथ हाथ मिलाने की अटकलों के बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की खुलकर तारीफ की है। जानिए क्या कहा पवार ने?

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Kajal Kumari Published : Jul 22, 2025 04:26 pm IST, Updated : Jul 22, 2025 05:47 pm IST
शरद पवार ने की सीएम फडणवीस की तारीफ- India TV Hindi
Image Source : REPORTER'S IMAGE शरद पवार ने की सीएम फडणवीस की तारीफ

महाराष्ट्र: सियासी भूचाल के बीच अब एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस की खुलकर तारीफ की है। शरद पवार ने कहा, देवेंद्र इतनी मेहनत करतें है पर थकते क्यों नहीं है? पवार ने कहा, देवेंद्र के काम की गति बहुत तेज है। उनकी मेहनत को देखकर मेरे मन में सवाल उत्पन्न होता है कि आखिर वह थकते क्यों नहीं है? दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का आज जन्मदिन है। फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर एक कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन किया गया, उसी दौरान पवार ने ये बातें कहीं।

18-19 घंटे तक काम करते हैं, थकते नहीं

शरद पवार ने 'महाराष्ट्र नायक' नाम के इस कॉफी टेबल बुक में एक आर्टिकल लिखा है। इसी टेबल बुक में शरद पवार ने ये सब लिखा और फडणवीस की प्रशंसा के पुल बांधे हैं। पवार ने फडणवीस को एक दूरदर्शी नेता बताया और कहा कि उनके साथ मेरे व्यक्तिगत संबंध अच्छे हैं। पवार ने जोर देकर कहा कि उनकी और फडणवीस की कार्यशैली के बीच एक अद्भुत तालमेल है और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। पवार ने फडणवीस के काम के प्रति समर्पण को स्वीकार करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन 18-19 घंटे काम करते हैं।

हमेशा काम में लगे रहते हैं फडणवीस

शरद पवार ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि दो विपरीत विचारधाराओं के लोग एक साथ काम कर सकते हैं और यह मैंने और फडणवीस ने अपनी कार्यशैली से दिखाया है। फडणवीस के बारे में पवार ने कहा, वे हमेशा काम में लगे रहते हैं, चाहे वह सरकारी योजनाएं हों या राजनीतिक मुद्दे। उनके पास हमेशा कोई न कोई नया काम होता है, जिससे वे लगातार जुड़े रहते हैं। उनकी महाराष्ट्र के शासन और प्रशासन पर मजबूत पकड़ है, तभी तो मुख्यमंत्री रहते हुए और उपमुख्यमंत्री के रूप में भी प्रशासन पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement