Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब: अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह

पंजाब: अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह

अमृतपाल की मां की गिरफ्तारी 'चेतना मार्च' निकाले जाने से एक दिन पहले हुई है। अमृतपाल और उसके 9 साथी इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। इन सभी को पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर 8 अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 08, 2024 08:52 am IST, Updated : Apr 08, 2024 10:23 am IST
amritpal singh- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अमृतपाल सिंह और बलविंदर कौर

अमृतसर: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह को असम की जेल से पंजाब की जेल में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले रविवार को उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था।

बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अमृतपाल और उसके 9 साथी इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह ने रविवार को बताया कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। डीसीपी ने कहा कि उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

22 फरवरी से भूख हड़ताल पर बैठे हैं कैदियों के परिजन

अमृतपाल और उसके नौ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर 8 अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था। बलविंदर कौर के साथ बाकी कैदियों के परिजन 22 फरवरी से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनका कहना था कि अमृतपाल और बाकी कैदियों को जब तक पंजाब की जेल में ट्रांसफर नहीं किया जाता, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।

अकाली दल ने की AAP सरकार की निंदा

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पुलिस कार्रवाई के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की निंदा की। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता परमबंस सिंह रोमाना ने कहा कि अमृतपाल सिंह की मां समेत मार्च के विभिन्न आयोजकों को हिरासत में लिया गया है, जो निंदनीय है। (भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement