Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. ASI ने सहकर्मी की राइफल छीनी और खुद को मार ली गोली, हुई मौत; SSP ऑफिस का मामला

ASI ने सहकर्मी की राइफल छीनी और खुद को मार ली गोली, हुई मौत; SSP ऑफिस का मामला

कपूरथला के एसएसपी ऑफिस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एएसआई ने अपने सहकर्मी की राइफल छीनकर खुद को गोली मार ली। गोली लगने से एएसआई की मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 04, 2025 04:54 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 04:54 pm IST
एएसआई ने की आत्महत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE एएसआई ने की आत्महत्या।

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले में एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि एएसआई ने अपने सहकर्मी से राइफल छीनी और उसके बाद खुद को गोली मार ली। गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई। ये पूरी घटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय की बताई जा रही है। हालांकि उसने खुद को क्यों गोली मारी है, इसकी जांट की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने एएसआई के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है।

जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, पंजाब पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय के पास एक राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संपर्क किये जाने पर पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत राय ने सहायक उपनिरीक्षक (ASI) नरिंदरजीत सिंह की आत्महत्या की पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात सिंह ने अपने सहकर्मी से राइफल छीनी और खुद को गोली मार ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नरिंदरजीत सिंह के इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।

बिहार में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

बता दें कि ऐसे ही एक मामले में बिहार के गया जिले में एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पिछले गुरुवार को यह घटना सामने आई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक नीरज कुमार (40) मुफस्सिल थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले के मूल निवासी कुमार लंबी छुट्टी के बाद लौटे थे और वह बुधवार देर रात पुलिस लाइन के पास एक पार्क में मृत पाए गए। उन्होंने कहा कि एएसआई के आत्महत्या करने के कारणों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने किस बात के लिए मांगी माफी, संसद में ऐसा क्या हुआ?

संभल की शाही जामा मस्जिद में किया हिंदू अनुष्ठान, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement