Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब: लुटेरों ने AAP नेता की पत्नी की हत्या की, होटल से पति के साथ खाना खाकर लौट रही थीं

पंजाब: लुटेरों ने AAP नेता की पत्नी की हत्या की, होटल से पति के साथ खाना खाकर लौट रही थीं

पंजाब के लुधियाना में लुटेरों ने AAP नेता की पत्नी की हत्या कर दी है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 16, 2025 11:46 pm IST, Updated : Feb 16, 2025 11:51 pm IST
Punjab- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC लुधियाना में लुटेरों ने AAP नेता की पत्नी की हत्या की

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आम आदमी पार्टी के नेता की पत्नी की लुटेरों ने हत्या कर दी है। लुटेरों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब आप नेता और उनकी पत्नी होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

पंजाब में लुधियाना के एक गांव के पास आप नेता की पत्नी की लुटेरों ने हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर रूरका गांव के पास शनिवार रात यह घटना घटी।

पुलिस के मुताबिक, आप नेता अनोख मित्तल और उनकी पत्नी लिप्सी मित्तल लुधियाना-मलेरकोटला रोड स्थित एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। डकैतों ने उनकी कार रुकवाई और धारदार हथियारों से मित्तल दंपति पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, लिप्सी मित्तल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनोख मित्तल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लिप्सी मित्तल के रिश्तेदारों ने रविवार शाम अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। अनोख मित्तल एक स्थानीय व्यापारी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि पंजाब में इस तरह की घटनाओं के सामने आने की वजह से लोग रात में घर से बाहर जाने में कतराने लगे हैं। जनता के बीच डर का ये माहौल इस बात का साफ इशारा है कि कानून और प्रशासन का बदमाशों में कोई खौफ नहीं रह गया है। लुटेरे पुलिस को खुलेआम चुनौती देते दिख रहे हैं। अब देखना ये होगा कि पुलिस इस केस में कितनी जल्दी लुटेरों तक पहुंचती है और कैसे जनता को ये विश्वास दिलाती है कि वह सुरक्षित है। ये सवाल इसलिए भी अहम है कि पंजाब में AAP की सरकार है और इसी राज्य में एक आप नेता की पत्नी की हत्या हुई है। (इनपुट: भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement