Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. लाखों की रिश्वत लेकर आ रहे थे सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक, ACB ने रास्ते में ही नगदी के साथ पकड़ा

लाखों की रिश्वत लेकर आ रहे थे सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक, ACB ने रास्ते में ही नगदी के साथ पकड़ा

हनुमानगढ़ जिले की केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा के पास से लाखों की नगदी बरामद होने की खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 11, 2025 02:35 pm IST, Updated : Jan 11, 2025 02:38 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान से सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक की रिश्वत राशि के साथ पकड़े जाने की खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (जिला हनुमानगढ़) के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा को लाखों की नगदी के साथ पकड़ा है। एसीबी के महानिदेशक से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई और राशि को जब्त कर लिया गया है।

8 लाख से ज्यादा की नगदी बरामद

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी कि केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड का मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति के लिए कमीशन की एवं अन्य रिश्वत राशि ले करके नोहर-रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आ रहा हैं। उन्होंने बताया कि टीम ने शिकायत को वेरिफाई किया और शुक्रवार रात कोहला टोल प्लाजा पर उसे रोककर जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी अधिकारी के पास से आठ लाख 50 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। 

उचित कार्रवाई की जा रही

एसीबी के महानिदेशक के अनुसार राशि के संबंध में अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि राशि को जब्त कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है। (Input With PTI)

ये भी पढ़ें- BSEB D.EL.Ed 2025: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन आज से, ये कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement