Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए ये दो नेता

राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए ये दो नेता

राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 11, 2023 12:44 pm IST, Updated : Sep 11, 2023 01:33 pm IST
बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता- India TV Hindi
Image Source : ANI बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने कमल का दामन थामा। 

कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं मिर्धा

राजस्थान विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा सियासी घटनाक्रम है। ज्योति मिर्धा को राजस्थान के एक बड़े जाट चेहरे के रूप में देखा जाता है। ज्योति मिर्धा नागौर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। 2009 में मिर्धा के लिए सोनिया गांधी प्रचार भी कर चुकी हैं। वहीं, सवाई सिंह खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वे रिटायर्ड आईपीएस (IPS) हैं।

नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है बीजेपी

ज्योति मिर्धा नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद हैं। मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को नागौर सीट पर मजबूत उम्मीदवार मिल गया है। बीजेपी उन्हें नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है। पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार थीं। वे NDA उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल से हार गई थीं। हनुमान बेनीवाल बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े थे। अब उनका बीजेपी से गठबंधन टूट चुका है। ऐसे में बीजेपी को नागौर से मजबूत चेहरे की तलाश थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement