Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बूंदी में बेकाबू ट्रक ने पैदल यात्रियों को कुचला, 3 की मौत 8 घायल

बूंदी में बेकाबू ट्रक ने पैदल यात्रियों को कुचला, 3 की मौत 8 घायल

यात्रियों को कुचलने के बाद तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। कई लोग ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 04, 2026 08:06 pm IST, Updated : Jan 04, 2026 11:38 pm IST
बूंदी में हादसा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बूंदी में हादसा

बूंदी: बूंदी जिले में एक बेकाबू ट्रक ने पैदल जा रहे तीर्थ यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। यह हादसा दही खेड़ा थाना इलाके में कोटा दोसा मेगा हाईवे पापड़ी पुल के पास हुआ। यात्रियों को कुचलने के बाद ट्रक पलट गया। कई यात्री ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया

हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला भी पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब एक दर्जन घायलों को दही खेड़ा और लाखेरी चिकित्सालय में पहुंचाया गया। फिलहाल पूरे मामले को लेकर संबंधित थाना दही खेड़ा थाना पुलिस जांच में जुटी है ,ट्रक को जप्त तक कर लिया है वहीं सभी घायलों को गंभीर अवस्था होने के चलते कोटा के लिए रेफर किया गया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दुर्घटना के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर प्रदर्शन किया और पलटे हुए ट्रक से सड़क पर बिखरी कपास में आग लगा दी, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया। मृतकों की पहचान किशन लाल केवट (23), कलूलाल (34) और राजाराम के रूप में हुई है। ये सभी बूंदी जिले के निवासी थे। एक अधिकारी ने बताया कि आठ घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओम बिरला अस्पताल पहुंचे 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। बिरला ने चिकित्सकों को घायलों की प्रभावी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से बात की।

कपास से लदे ट्रक से हुआ हादसा

कोटा के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘रविवार दोपहर को कोटा-लालसोत राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।’’ पुलिस के अनुसार, तीर्थयात्रियों का यह समूह सवाई माधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा मंदिर जा रहा था, तभी कोटा-लालसोत राजमार्ग पर पापड़ी ओवरब्रिज के पास यह घटना घटी। लखेरी थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि कपास से लदा ट्रक कथित तौर पर असंतुलित होकर पलट गया और तीर्थयात्री उसकी चपेट में आ गए। 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement