Travis Head: सिडनी में एशेज 2025-26 का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 45 ओवर का खेल हो सका। इसके बाद दूसरे दिन जो रूट ने शानदार शतक जड़ते हुए इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया। रूट ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 384 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड के पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का आगाज शानदार रहा। ट्रैविस हेड और जेक वेदरल्ड की सलामी जोड़ी ने टीम को कमाल की शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। 13वें ओवर में जेक वेदरल्ड के पवेलियन लौटने के बाद मार्नश लाबुशेन सलामी बल्लेबाज हेड का साथ देने आए। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान ट्रैवस हेड 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। लाबुशेन अपना अर्धशतक पूरा करने के काफी करीब थे लेकिन बेन स्टोक्स ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिय। लाबुशेन 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ट्रैवस हेड का बड़ा कारनामा
दूसरा विकेट गिरने के बावजूद हेड ने अपनी रनों की रफ्तार को बनाए रखा और 63 रन के स्कोर पर पहुंचते ही एशेज 2025-26 में अपने 500 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए। मौजूदा एशेज सीरीज में हेड 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज जो रूट के 394 रन हैं। हेड ने एशेज में 500 रन का आंकड़ा छूते ही बड़ा कमाल कर दिया है। दरअसल, ट्रैविस हेड 21वीं सदी में एशेज सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने एशेज 2013-14 में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था।
एशेज 2025-26 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- ट्रैविस हेड - 528*
- जो रूट - 394
- हैरी ब्रूक - 316
- एलेक्स कैरी - 291
- जैक क्रॉली - 272
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 166 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। ट्रैविस हेड 91 जबकि माइकल नेसर 1 रन बनाकर नाबाद है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 218 रन पीछे है।
यह भी पढ़ें
जो रूट ने जड़ दिया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी
मिचेल स्टार्क के सामने चारो खाने चित्त हुए बेन स्टोक्स, टूट गया आर अश्विन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड