Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2021 के बाद से कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

क्या जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2021 के बाद से कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

जो रूट ने अभी तक खेले 163 टेस्ट मैचों की 297 पारियों में 51.23 की औसत से 13937 रन बनाए हैं। वहीं सचिन ने 200 मैचों की 392 पारियों में 15921 रन बनाए थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 05, 2026 01:40 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 12:01 am IST
Joe Root- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट

Can Joe Root Break Sachin World Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच की पहली पारी में 160 रनों की शानदार पारी खेली। रूट इस वक्त जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वो आने वाले समय में सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन क्या ये सम्भव है, यह एक बड़ा सवाल है।

सचिन और रूट के बीच अब है सिर्फ इतने रनों का अंतर

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे। वहीं रूट अब तक 163 टेस्ट मैचों में 13928 रन बना चुके हैं। सचिन और रूट के बीच अब सिर्फ 1984 रनों का अंतर रह गया है। अगर इसी फॉर्म के साथ कुछ और समय तक खेलते रहे तो वह आने वाले समय में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। साल 2021 के बाद से रूट ने इस फॉर्मेट में जमकर रन बटोरे हैं। उसके बाद से वह हर साल लगातार 45 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं।

साल 2021 के बाद से जमकर रन बना रहे हैं जो रूट

इस दौरान एक कैलेंडर ईयर में उन्होंने सबसे ज्यादा रन साल 2021 में बनाए थे। उस साल रूट ने 29 पारियों में 61 की औसत से 1708 रन बनाए थे। 2024 में भी वह शानदार फॉर्म में थे, वहां उन्होंने 31 पारियों में 1556 रन बनाए थे। वहीं साल 2025 में रूट के बल्ले से 18 पारियों में 805 रन आए थे। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि वह इस वक्त रेड बॉल क्रिकेट में कितने अच्छे फॉर्म में हैं।

जो रूट का 2021 से अब तक का हर साल का प्रदर्शन

2021: 29 पारियों में 1708 रन

2022: 27 पारियों में 1098 रन

2023: 14 पारियों में 787 रन

2024: 31 पारियों में 1556 रन

2025: 18 पारियों में 805 रन

2026: 1 पारी में 160 रन

कितने समय में सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो रूट को सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में कितना समय लगेगा। इसको लेकर अभी साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन रूट के इसी फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जाए तो वह अगर आने वाले तीन या चार साल तक इसी तरह से बैटिंग करते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रूट ने पिछले 2000 टेस्ट रन सिर्फ 22 पारियों में बनाए हैं। ऐसे में अगर वह इसी तरह से अगली 22 पारियों में बैटिंग करते हैं तो वह सचिन से आगे निकल जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में रूट का औसत इस वक्त 51.23 का है। अगर वह इसी औसत से बल्लेबाजी करते रहे, तो वह अगली 39 पारियों में तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जनवरी 2021 के बाद से उनका एवरेज और भी बेहतर हुआ है, वह उसके बाद से 56.09 के औसत से रन बना रहे हैं। अगर वह इस एवरेज से बैटिंग जारी रखते हैं, तो रूट अगली 35 पारियों में तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

जो रूट ने जड़ दिया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी

मिचेल स्टार्क के सामने चारो खाने चित्त हुए बेन स्टोक्स, टूट गया आर अश्विन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement