Monday, May 20, 2024
Advertisement

Rajasthan: राजस्थान में इस बार गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, अच्छी बारिश ने जगाई उम्मीद

Rajasthan: पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के मुख्य अभियंता (शहर) मनीष बेनीवाल ने कहा कि इस साल जोधपुर से पाली तक पानी पहुंचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि पर्याप्त पानी भर चुका है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: August 21, 2022 13:53 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • 198 डैम पूर्ण क्षमता में भरे हैं
  • 'महंगाई पर मानसून का सीधा असर पड़ता है, फसल उत्पादन बढ़ेगा तो आपूर्ति भी बढ़ेगी'
  • नहीं पड़ेगी इस साल जोधपुर से पाली तक पानी पहुंचाने की जरूरत

Rajasthan: राजस्थान में इस वर्ष अच्छी बारिश होने से राज्य के प्रमुख बांधों में जलस्तर बढ़ गया है जिसे देखते हुए अगले वर्ष गर्मी के मौसम में पानी का संकट होने के आसार नहीं हैं। राज्य के 716 बांध 20 अगस्त तक कुल जल क्षमता के 73 प्रतिशत तक भरे हुए थे,जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 57 प्रतिशत थे। अधिकारियों के अनुसार खरीफ फसलों की बुवाई का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया गया है और पिछले वर्ष की तुलना में अधिक उत्पादन होने की उम्मीद है।

सामान्य में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज

राज्य में अब तक सामान्य में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है और कोई भी जिला कम या बहुत कम वर्षा की श्रेणी में नहीं आता। जवाई बांध में पानी नहीं होने से इस वर्ष गर्मी के मौसम में पाली जिले में जल संकट गहरा गया था। पाली में जोधपुर से ट्रेनों के माध्यम से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती थी। जवाई बांध से पूरे पाली जिले और निकटवर्ती सिरोही जिले की सिवाना तहसील में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। 

जवाई डैम में पहले से पर्याप्त पानी

पाली के एक बैंक अधिकारी तोश चंद्र चौहान ने कहा कि ‘‘ यह वास्तव में राहत की बात है कि जवाई डैम में पहले ही पर्याप्त पानी आ चुका है। इस साल गर्मी के मौसम में हमें पानी के गंभीर संकट का सामना करना पड़ा था क्योंकि डैम में पानी नहीं था।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘मार्च के महीने में तापमान असामान्य रूप से बढ़ने लगा और अप्रैल आते-आते पानी का संकट अपने चरम पर था। हालांकि जोधपुर से पानी लाकर यहां आपूर्ति की जाती थी, लेकिन पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए हमें कई चीजों का प्रबंध करना पड़ता था।’’ 

नहीं पड़ेगी इस साल जोधपुर से पाली तक पानी पहुंचाने की जरूरत

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता (जवाई) मदन सिंह जैतावत ने बताया कि डैम में वर्तमान में जल स्तर 45.65 फुट है। जबकि पिछले साल इस दौरान इसका स्तर केवल 20 फुट था। इसी तरह पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के मुख्य अभियंता (शहर) मनीष बेनीवाल ने कहा कि इस साल जोधपुर से पाली तक पानी पहुंचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि पर्याप्त पानी भर चुका है। टोंक स्थित बीसलपुर डैम से जयपुर, अजमेर, और टोंक में पीने के पानी की आवश्यकता को पूरा किया जाता हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य के 716 डैमों की कुल क्षमता 12608.29 मिलियन क्यूबिक मीटर के मुकाबले वर्तमान में 9177.14 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है जो कि 72.79 प्रतिशत है।

198 डैम पूर्ण क्षमता में भरे हैं

पिछले वर्ष इसी समयावधि में यह 56.97 प्रतिशत थी। वर्तमान में 198 डैम पूर्ण क्षमता में भरे हैं और 299 आंशिक रूप से भरे हुए हैं। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) पी के गुप्ता ने बताया कि ‘‘खरीफ फसल की बोवाई के लक्ष्य 164.17 लाख हेक्टयर के मुकाबले अब तक 162.26 लाख हेक्टेयर बोवाई का कार्य पूरा कर लिया गया है जो लक्ष्य के लगभग पूरा होने के करीब है।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मूंग, मोठ, बाजरा और तिल का रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है। 

रबी सीजन में भी फायदा

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से रबी सीजन में भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि “महंगाई पर मानसून का सीधा असर पड़ता है। फसल उत्पादन बढ़ेगा तो आपूर्ति भी बढ़ेगी।’’ जल संसाधन विभाग के अनुसार राजस्थान में एक जून से 20 अगस्त तक सामान्य वर्षा 404.02 मिमी के मुकाबले राज्य में 515.25 मिमी बारिश हुई है, जो कि 27.5 प्रतिशत अधिक है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement