शनि ग्रह की सूर्य पर दृष्टि को ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता। इसके कारण पिता पुत्र के बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं साथ ही आत्मविश्वास की भी कमी व्यक्ति में देखने को मिल सकती है। 15 मई को सूर्य के वृषभ राशि में जाते ही शनि सूर्य ग्रह पर वक्र दृष्टि डालेंगे। कुंभ राशि में बैठे शनि की सूर्य पर तृतीय दृष्टि होगी। इसके कारण राशिचक्र की कुछ राशियों के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं, आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
वृषभ राशि
सूर्य आपकी राशि में ही गोचर करेंगे। वहीं शनि की सूर्य पर दृष्टि होने के कारण कुछ परेशानियां आपके जीवन में आ सकती हैं। पारिवारिक जीवन में मतभेद होने से रिश्तों में खटास देखने को मिल सकती है। खासकर पिता के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए आपको प्रयास करने होंगे। क्रोध और अतिरेक के कारण कुछ लोग आपसे दूरी बना सकते हैं। आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। सतर्कता से आगे बढ़ने की जरूरत होगी।
तुला राशि
इस राशि वालों को करियर के क्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पंचम भाव में बैठे शनि और अष्टम भाव में विराजमान सूर्य आपके धैर्य और योग्यता की परीक्षा लेंगे। आपके काम पर लोगों की नजर होगी इसलिए हर काम सोच-समझकर करें। जॉब में परिवर्तन करने का विचार बना रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य ले लें। सामाजिक स्तर पर कम बोलना और ज्यादा सुनना आपके लिए हितकारी साबित होगा। आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाना चाहते हैं तो सही बजट बनाकर आपको आगे बढ़ना होगा।
वृश्चिक राशि
सूर्य पर शनि की दृष्टि आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती है। इस दौरान पारिवारिक जीवन में आप खुद को अलग-थलग पा सकते हैं। स्पष्टता से अपनी बातों को दूसरों के सामने रखने में दिक्कतें आएंगी। कड़े प्रयासों के बाद भी आशातीत सफलता न मिलने से आप निराश होंगे। किसी अच्छे मित्र का साथ छूटने का दुख आपको सता सकता है। वैवाहिक जीवन में भी दिक्कतों का सामना इस राशि के कुछ लोग कर सकते हैं। सेहत को लेकर भी सतर्क आपको रहना होगा।
मकर राशि
शनि की स्वामित्व वाली मकर राशि के जातकों पर आलस्य हावी हो सकता है। इसके कारण आपके कई कार्य बिगड़ सकते हैं। अपनी ऊर्जा को सही जगह पर लगाने की कोशिश करें और बुरी संगति से दूर रहें। विद्यार्थियों की एकाग्रता भंग हो सकता है, जिसके कारण शिक्षा के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव आएंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी मुद्दे के कारण आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। निवेश करने से इस दौरान बचें, अगर करना ही चाहते हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही आगे बढ़ें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी देखें-
18 मई को शनि-शुक्र की युति से बदलेंगे हालात, जानें सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव