Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. 12 साल बाद सूर्य, बुध और गुरु मिलकर बना रहे दो पावरफुल राजयोग, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी

12 साल बाद सूर्य, बुध और गुरु मिलकर बना रहे दो पावरफुल राजयोग, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी

Sun Transit 2025: मिथुन राशि में सूर्य गोचर के होने से ग्रहों की बेहद खास युति बनने जा रही है, 15 जून को सूर्य के मिथुन राशि में जाते ही मिथुन राशि में त्रिग्रह योग बनेंगे। बता गें कि यह त्रिग्रह योग 12 साल बाद मिथुन राशि में बनने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राशियों पर पड़ेगा अच्छा प्रभाव...

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 09, 2025 02:29 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 02:32 pm IST
सूर्य गोचर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सूर्य गोचर

जून माह में ग्रहों की चाल शुभ परिस्थिति में बदल रही है। इस माह मिथुन राशि में त्रिग्रह योग बनने जा रहा है। 15 जून से सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे और गुरु व बुध के साथ युति करेंगे। ऐसे में एक साथ 3 ग्रहों की युति से त्रिग्रही बनेगा। जानकारी दे दें कि सूर्य और गुरु की मिथुन राशि में युति करीबन 12 वर्ष बाद हो रह है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सूर्य को ऊर्जा का कारक और गुरु को जीव कारक माना जाता है। ऐसे में इन दोनों की युति को बेहद शुभदायी माना जा रहा है। सूर्य और गुरु की युति से गुरु आदित्य योग बनेगा। वहीं, सूर्य के मिथुन राशि में गोचर करने के साथ अन्य योग भी प्रभाव में आ जाएंगे। जैसे सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग और बुध के स्वराशि मिथुन में गोचर करने से भद्र राजयोग प्रभावशाली हो जाएगा।

ग्रहों की इस शुभ स्थिति के बीच मिथुन, वृषभ समेत 5 राशियों को लाभ और सफलता मिलने जा रहा है। इन राशियों को जून के माह में बड़ा प्रमोशन और धन संपत्ति का सुख मिल सकता है। आइए जानते हैं कि इन शुभ योग से किन-किन राशियों को लाभ मिलने जा रहा है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि में त्रिग्रह योग बन रहा है। सूर्य, गुरु और बुध तीनों ग्रह एक साथ आपकी राशि में ही विराजमान होने जा रहे हैं। मिथुन राशि के लग्न स्थान में यह युति होगी, ऐसे में इन राशि के जातकों की किस्मत पूरा साथ देगी। इस दौरान करियर में भी कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। साथ ही जातकों को पैतृक संपत्ति का सुख भी मिल सकता है। वहीं, जातकों के अंदर ज्ञान हासिल करने की क्षमता भी अधिक बनेगी। वहीं, इन राशियों को खूब मान-सम्मान भी मिलने जा रहा है। ऐसे में जातकों को अपने को अच्छे से तराशने का मौका मिलेगा।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के दूसरे भाव में ग्रहों के युति होने जा रही है, ऐसे में वृषभ राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति का भी सुख हासिल होगा। साथ ही मांगलिक कार्यों में भी इन जातकों का पैसा खर्च होगा। हालांकि इससे मानसिक शांति भी मिलेगी। वहीं, आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होगी। अगर कहीं धन फंसा हुआ है तो वह भी वापस मिलेगा। साथ ही लोगों का मन भी आप जीत सकेंगे, बातचीत में लोगों पर आपका प्रभाव साफ दिखेगा। नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोगों को अच्छे अवसर मिलने की प्रबल संभावना है।

कुंभ राशि

इस राशि के लोगों के लिए त्रिग्रह युति पांचवें भाव में बनने जा रहा है। साथ ही जातक की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती भी अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में कुंभ राशि के जातकों को सूर्य, गुरु और बुध तीनों मिलकर सफलता दिलाएंगे। जातक के करियर में उनकी मेहनत का फल उन्हें मिलेगा। साथ ही माता-पिता को उनके बच्चों की तरफ से कोई खुशियों भरी खबर मिल सकती है। जातक इस दौरान थोड़़े आध्यात्मिक बन सकते हैं।

धनु राशि

इस राशि पर सूर्य, बुध और गुरु की सातवीं दृष्टि बनने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातक को वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के अनुभूति होगी। साथ ही जो लोग किसी के साथ साझा व्यापार कर रहे हैं उनके लिए यह समय बेहद लाभकारी रहने वाला है। अपने पार्टनर के साथ जातक की आपसी समझ बढ़ेगी। साथ ही कार्यस्थल पर भी लोगों के साथ अनुकूल संबंध बनेंगे। जातक के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। जातक इस समय वह फैसले लेगा जो उसे आने वाले दिनों में विशेष लाभ दिलाएगा। अगर किसी जातक की शादी में देरी हो रही है, तो अब उनकी शादी होने की संभावनाएं प्रबल हैं।

तुला राशि

इस राशि के नौवें भाव में युति बनने जा रही है यानी कि भाग्य के स्थान पर यह युति बनने वाली है। ऐसे में इस दौरान इस राशि के स्वामी को अपने पिता का पूरा साथ मिलेगा। भाग्य पूरी तरह साथ देगा। साथ ही जातक का ध्यान अध्यात्म की ओर अधिक रहेगा। इसी दौरान कई अध्यात्मिक यात्राएं भी कर सकते हैं। इस यात्रा के जातक को अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं, उच्च शिक्षा हासिल करने की सोच रहे हैं तो जातक को सफलता जरूर मिलेगी। नौकरी करने वालों के लिए भी समय बेहतर रहेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:

Saptahik Rashifal 9 June 2025-15 June 2025​​: मेष, वृष समेत इन राशियों के जातकों को रहना चाहिए सावधान, हो सकता है बुरा; पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

पांचवां और आखिरी बड़ा मंगल कल, प्राप्त करनी है हनुमान जी की कृपा तो जरूर करें ये उपाय

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement