Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. सूर्य गुरु का द्विद्वादश योग इन 3 राशियों के लिए प्रतिकूल, 15 जून तक करियर और आर्थिक पक्ष को लेकर रहें सतर्क

सूर्य गुरु का द्विद्वादश योग इन 3 राशियों के लिए प्रतिकूल, 15 जून तक करियर और आर्थिक पक्ष को लेकर रहें सतर्क

सूर्य और गुरु 14 मई की रात को राशि परिवर्तन कर देंगे। सूर्य का गोचर जहां वृषभ राशि में होगा वहीं गुरु मिथुन राशि में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों ग्रहों की वजह से बनने वाला द्वाद्वादश योग किन राशियों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है।

Written By: Naveen Khantwal
Published : May 14, 2025 8:33 IST, Updated : May 14, 2025 8:33 IST
Surya-Guru ka dwidwadash yog
Image Source : SOCIAL सूर्य-गुरु का द्विद्वादश योग

सूर्य और गुरु दोनों ही ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह हैं। 14 मई को ये दोनों ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। सूर्य का गोचर जहां शत्रु राशि वृषभ में होगा वहीं गुरु भी अपने शत्रु ग्रह बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन दोनों की स्थिति से द्विद्वादश योग बनेगा।  ये दोनों ग्रह 14 जून से पहले भी द्विद्वादश योग में थे लेकिन तब सूर्य मित्र राशि मेष में विराजमान थे। अब दोनों ही ग्रह शत्रु राशियों में होंगे। ऐसे में राशि चक्र की 3 राशियों के लिए यह योग प्रतिकूल साबित हो सकता है। सूर्य 15 मई तक वृषभ राशि में ही होंगे और तब तक यह योग बना रहेगा। आपको बता दें कि द्विद्वादश योग तब बनता है जब दो ग्रह एक दूसरे से दूसरे और बारहवें भाव में होते हैं। सूर्य-गुरु के द्विद्वादश योग में गुरु ग्रह सूर्य के द्वितीय भाव में होंगे। जबकि सूर्य गुरु के द्वादश भाव में।  

वृषभ राशि 

सूर्य-गुरु के द्विद्वादश योग बनने से कारोबार में हानि का सामना इस राशि के कुछ जातकों को करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र में वरिष्ठों से वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक हानि या किसी तरह की रुकावट करियर के क्षेत्र में आ सकती है। धन का इस्तेमाल आपको बेहद सावधानी से इस दौरान करना होगा। गलत लोगों की संगति में जाने से बचें नहीं तो मान हानि हो सकती है। सेहत का भी इस राशि के लोग ख्याल रखें। 15 जून के बाद स्थिति सुधरेगी। 

मिथुन राशि 

गुरु और सूर्य का द्विद्वादश योग पारिवारिक जीवन में विपरीत स्थितियां पैदा कर सकता है। आपकी बातों का गलत अर्थ निकालकर आपको असहज स्थिति में कुछ लोग डाल सकते हैं। सूर्य आपके द्वादश भाव में बैठकर वैवाहिक जीवन में भी क्रोध और आक्रोश भर सकते हैं। कठोर वाणी लोगों को आपसे दूर कर सकती है। इस दौरान बोलने से ज्यादा लोगों को सुनने की कोशिश करें। खर्चों में अचानक वृद्धि होने से आर्थिक पक्ष डगमगाएगा। किसी मांगलिक कार्य में अड़चन आने से आपका मन खिन्न हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम पर ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता होगी, आपके काम पर सीनियर्स की नजर होगी। निवेश किया धन से मनमाफिक रिटर्न न मिलने से निराश हो सकते हैं। 

मकर राशि 

आपकी ऊर्जा में कमी देखने को मिल सकती है। आलस्य आप पर हावी हो सकता है जिसके कारण कई जरूरी कार्य भी अटकेंगे। गुरु-सूर्य के द्विद्वादश योग के दौरान आपको सक्रिय रहने की कोशिश करनी होगी। इस दौरान बड़ी रकम का लेन-देन भी सोच-समझकर करें। धन को संचित करने के लिए माता-पिता या पार्टनर की सलाह आपके काम आ सकती है। करियर के क्षेत्र में आपका सख्त रवैया जुनियर्स को परेशान करेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव भी आपको देखने को मिल सकते हैं। 15 जून तक आपको सेहत और करियर को लेकर सतर्क होने की जरूरत है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement