
15 जून को सूर्य संक्रांति हैं। सूर्य की संक्रांति के पुण्यकाल के दौरान पवित्र नदियों में स्नान और दान का बड़ा ही महत्व है। खासकर सूर्य की मिथुन संक्रांति के दौरान मन्दाकिनी नदी में स्नान का विशेष महत्व है। ये नदी प्रसिद्ध पौराणिक नगर चित्रकूट से होकर बहती है। हालांकि अगर आप आज के दिन मन्दाकिनी नदी में स्नान न कर सके तो आप घर पर ही अपने स्नान के पानी में मन्दाकिनी नदी का आह्वान करके स्नान कर सकते हैं। इससे भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इसके अलावा आपको ये भी जान लें कि सूर्य की मिथुन संक्रांति का पुण्यकाल 15 जून की दोपहर से शुरू हो जाएगा और सूर्यास्त तक रहेगा तो आप इस समय के बीच कभी भी स्नान-दान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही यह भी जानें कि आज से लेकर 16 जुलाई तक सूर्यदेव का विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव होगा, सूर्यदेव उनके किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में आपको कौन-से उपाय करने होंगे...
- मेष राशि के जातक भाई-बहनों से रिश्ते को और बेहतर करने के लिए और अपनी अभिव्यक्ति की आजादी को बनाए रखने के लिए रोज सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को नमस्कार करें।
- वृष राशि के जातक धन की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए और अपने स्वभाव से सबका मन जीतने के लिए मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर नारियल का दान करें।
- मिथुन राशि के जातक सूर्यदेव के शुभ फल को बनाये रखने के लिए सूर्यदेव के मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है-‘ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम: इससे आपको सूर्यदेव के शुभ फल मिलते रहेंगे।
- कर्क राशि के जातक शैय्या सुख से संबंधित परेशानी से छुटकारा पाने के लिये और बढ़ते खर्चों पर रोक लगाने के लिए इस दौरान सुबह के समय अपने घर के खिड़की, दरवाजे खुले रखें, ताकि आपके घर के अन्दर सूर्य की उचित रोशनी आ सके।
- सिंह राशि के जातक आमदनी में बढ़ोतरी के लिये और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए रात के समय अपने सिरहाने पर 5 मूली या 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन सुबह उठकर उन्हें किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान कर दें।
- कन्या राशि के जातक अपने करियर में तरक्की पाने के लिये और पिता के कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज से 16 जुलाई तक सिर ढककर रखें और सफेद या ऑफ व्हाइट रंग की टोपी या पगड़ी पहनें।
- तुला राशि के जातक इन सबका लाभ उठाने के लिए इस दौरान घर में पीतल के बर्तन उपयोग में लाएं और किसी को पीतल की कोई चीज़ दान में या गिफ्ट में न दें।
- वृश्चिक राशि के जातक अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए, लंबी आयु की प्राप्ति के लिए काली गाय की सेवा करें। साथ ही 16 जुलाई तक जब भी मौका मिले तो बड़े भाई का सहयोग करें।
- धनु राशि के जातक जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करने के लिये और दाम्पत्य जीवन में प्यार को बरकरार रखने के लिए अपने भोजन में से एक हिस्सा निकालकर किसी जरूरतमंद को खिलाएं। इससे आपका पारिवारिक सुख बना रहेगा।
- मकर राशि के जातक आपके जीवन में अगर शत्रुओं की अधिकता हो गई है और दोस्तों की गिनती में कमी आ रही है तो अपने मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी के लिये और अपने कामों में दोस्तों का सहयोग पाने के लिए मन्दिर में बाजरे का दान करें। साथ ही बन्दर को गुड़ खिलाएं। इससे आपके मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी।
- कुंभ राशि के जातक 16 जुलाई तक छोटे बच्चों को कुछ गिफ्ट करें। इससे आपको संतान का सुख मिलेगा। साथ ही आपको विद्या का लाभ मिलेगा। इसके अलावा गुरु और लवमेट के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।
- मीन राशि के जातक 16 जुलाई तक किसी जरूरतमंद को भोजन खिलाएं। इससे आपको मिलने वाले फलों की शुभता सुनिश्चित होगी तो ये सारी चर्चा थी आज इंद्र योग, श्रवण नक्षत्र और सूर्य की मिथुन संक्रांति के बारे में उम्मीद है कि आप इस चर्चा का लाभ जरूर उठाएंगे।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें:
शनिवार के दिन भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना शनिदेव हो जाएंगे आपसे नाराज
सूर्य, बुध और गुरु की बन रही त्रिग्रही युति, 15 जून से इन 3 राशियों को देनी होगी कड़ी परीक्षा