Numerology 11 May 2025: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज रात 8 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 17 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज नृसिंह चतुर्दशी का व्रत किया जायेगा। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज परिवार की सुख-सुविधाओं को पूरा करने में आप सफल होंगे, सभी खुश रहेंगे।
- मूलांक 2- बच्चों को सही दिशा दिखायेंगे, जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
- मूलांक 3- आपके लिये आज का दिन खास रहेगा, जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा।
- मूलांक 4- आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा, लोग आपसे जुड़ेंगे।
- मूलांक 5- दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति बनेगी। परिवार में शुभ कार्य की योजना बनायेंगे।
- मूलांक 6- किसी करीबी के साथ चल रही अनबन आज आपके पहल करने से दूर होगी।
- मूलांक 7- व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा। परिवार के साथ खुशियां मनाएंगे।
- मूलांक 8- भाई-बहनों के लिये आज का दिन शानदार रहेगा । एक-दूसरे को कुछ गिफ्ट करेंगे।
- मूलांक 9- आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, जिससे आप रुके कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-