Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार मैच की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 12, 2020 8:31 IST
Australia announced the team for the Test series against India, these players got a place- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australia announced the team for the Test series against India, these players got a place

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार मैच की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, माइकल नेस, विल पुकोव्स्की और मिशेल स्वेपसन जैसे 5 अनकैप खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है।

टिम पेन इस टीम के कप्तान होंगे और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस संभालेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 19 खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया ए टीम का भी ऐलान किया है। इस टीम में 8 खिलाड़ी टेस्ट टीम के भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यूएई से रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम

 

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम : टिम पेन (c), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेडेन, डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया ए टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स केरी (wk), हैरी कॉनवे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, निक मैडिसन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर , टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वॉनसन

ये भी पढ़ें - कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट नहीं यह रहे सीजन-13 के सबसे 'कंजूस' गेंदबाज

इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर चुका है। हाल ही में बीसीसीआई ने इस टीम में कुछ बदलाव किए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के घर नन्हा मेहमान आने वाला है इस वजह से वह पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट आएंगे, वहीं टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को जगह दी गई है। बता दें, बीसीसीआई ने पहले जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था तो उन्होंने रोहित शर्मा को चोटिल बताते हुए तीनों फॉर्मेट से बाहर रखा था।

हालांकि रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम से आराम दिया गया है। इतना ही नहीं संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया की वनडे टीम में भी अब शामिल कर लिया गया है। वहीं कमलेश नागरकोटी भी वर्कलोड के चलते अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। उनके उपर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है। वहीं टेस्ट टीम के लिए इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा की चोट पर भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर नजर रहेंगी। जो फिट होते ही टीम का हिस्सा बनेंगे। बता दें, भारतीय टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है।

टेस्ट टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement