Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड ने माना, कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है आईपीएल

कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है और हेजलवुड ने भी माना कि आईपीएल का संचालन करने वालों के लिए आयोजन की संभावना तलाशना ‘कठिन’ निर्णय तरह होगा। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 20, 2020 22:08 IST
Josh Hazelwood- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Josh Hazelwood

मेलबर्न| तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने संकेत दिया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना पसंद करेंगे क्योंकि यह लीग औसत खिलाड़ियों को ‘काफी बेहतर’ बनाने में सफल रही है। कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है और हेजलवुड ने भी माना कि आईपीएल का संचालन करने वालों के लिए आयोजन की संभावना तलाशना ‘कठिन’ निर्णय तरह होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ अभी कई चीजों का एक साथ आना बाकी हैं लेकिन आईपीएल कई खिलाड़ियों के जीवन में साल का अहम हिस्सा है। यह बिग बैश के साथ शायद दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 प्रतियोगिता हैं। आप इसमें टी20 क्रिकेट खेलने के बारे में काफी कुछ सीखते है।’’

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘ आप ने देखा होगा कि लोग इससे बेहतर खिलाड़ी बनते है। इस लिए इसमें बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। ऐसे में हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तैयारी के तहत कुछ मैचों के लिए न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना छोड़ सकते है। यह मुश्किल लेकिन व्यक्तिगत निर्णय होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement