Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Coronavirus : बीसीसीआई के पूर्व अंपायर गणेश अय्यर साथी अंपायरों और स्कोररों के लिये जुटा रहे हैं धन

अंपायरों के इस समूह ने विशेषकर उन अंपायरों और स्कोररों के लिये एक कोष तैयार किया है जो अपनी आजीविका के लिये पूरी तरह से स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 02, 2020 13:16 IST
Coronavirus: Former BCCI umpire Ganesh Iyer is raising money for fellow umpires and scorers- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Coronavirus: Former BCCI umpire Ganesh Iyer is raising money for fellow umpires and scorers

मुंबई। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट मैच नहीं होने से पूरी तरह से क्रिकेट पर निर्भर कई स्थानीय अंपायरों और स्कोररों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य और बीसीसीआई के पूर्व अंपायर गणेश अय्यर की अगुवाई में अंपायरों का एक समूह उनके लिये उम्मीद की किरण लेकर आया है। 

अंपायरों के इस समूह ने विशेषकर उन अंपायरों और स्कोररों के लिये एक कोष तैयार किया है जो अपनी आजीविका के लिये पूरी तरह से स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं। 

अय्यर ने पीटीआई से कहा,‘‘हम, अंपायरों ने आजीविका के लिये क्रिकेट पर निर्भर अंपायरों और स्कोररों की मदद के लिये एक ग्रुप बनाया है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमने सदस्यों से स्वेच्छा से योगदान करने की अपील की है। हमने उन स्कोररों और अंपायरों की भी पहचान की है जो आजीविका के लिये स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं।’’

अय्यर ने कहा,‘‘अभी तक हम 2.5 लाख रुपये जुटाने में सफल रहे हैं और धन जुटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शुक्रवार तक 47 अंपायरों और 15 स्कोररों में से प्रत्येक को 3000 रुपये की धनराशि दी गयी। अगली किश्त अगले सात-दस दिन में दी जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि कुछ अंपायर और स्कोररों के बच्चे अच्छी नौकरी करते हैं और उन्होंने धनराशि लेने से इन्कार कर दिया और पहले जरूरतमंदों की मदद करने को कहा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement