Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कर्टली एम्बरोज का मानना, वेस्टइंडीज क्रिकेट के दोबारा स्वर्णिम दिनों के लौटने की उम्मीद नहीं

महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्बरोज का मानना है कि मौजूदा दौर के कैरेबियाई क्रिकेटरों को पता ही नहीं है कि वेस्टइंडीज के लिये क्रिकेट के क्या मायने हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 11, 2021 15:08 IST
कर्टली एम्बरोज का...- India TV Hindi
Image Source : GETTY कर्टली एम्बरोज का मानना, वेस्टइंडीज क्रिकेट के दोबारा स्वर्णिम दिनों के लौटने की उम्मीद नहीं 

किंगस्टन। महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्बरोज का मानना है कि मौजूदा दौर के कैरेबियाई क्रिकेटरों को पता ही नहीं है कि वेस्टइंडीज के लिये क्रिकेट के क्या मायने हैं और उन्हें नहीं लगता कि दो बार की विश्व चैम्पियन टीम फिर वह वैभवशाली दौर देख पायेगी। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में पहले दो विश्व कप जीते थे। इसके 33 साल बाद उसने फिर आईसीसी ट्रॉफी जीती जब डेरेन सैमी की अगुवाई में टीम ने 2012 टी20 विश्व कप जीता था।

एम्बरोज ने टॉक स्पोटर्स लाइव से कहा,‘‘आज के दौर के अधिकांश युवाओं को पता ही नहीं है कि वेस्टइंडीज के लिये क्रिकेट के क्या मायने हैं। क्रिकेट एकमात्र खेल है जो कैरेबियाई लोगों को एकजुट करता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘आज के खिलाड़ियों के प्रति कोई अपमान की भावना नहीं है क्योंकि हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो महान बन सकते हैं लेकिन हमें समझना होगा कि हम शायद वह पुराना दौर फिर नहीं जी सकेंगे।’’

एम्बरोज ने कहा,‘‘दूसरा विव रिचर्डस या डेसमंड हैंस या गोर्डन ग्रीनिज ढूंढना कठिन होगा। ऐसे ही दूसरा ब्रायन लारा, रिची रिचर्डसन, मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्बरोज, कर्टनी वाल्श, माइकल होल्डिंग या एंडी राबर्टस भी नहीं मिल सकेगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement