Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 में हार से निराश नहीं, हमने सबक सीखे: हरमनप्रीत कौर

टी20 में हार से निराश नहीं, हमने सबक सीखे: हरमनप्रीत कौर

न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 में चार विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

Reported by: Bhasha
Published : Feb 09, 2019 11:02 am IST, Updated : Feb 09, 2019 11:02 am IST
टी20 में हार से निराश...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES टी20 में हार से निराश नहीं, हमने सबक सीखे: हरमनप्रीत कौर 

ऑकलैंड: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड टीम टी20 सीरीज में जीत की हकदार थी लेकिन यह भी कहा कि उनकी युवा टीम ने इस हार से उपयोगी सबक सीखे हैं। न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 में चार विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा जो औपचारिकता का ही होगा। 

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर खेला और जीते। मैं सीरीज हारने से निराश नहीं हूं। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आये थे और हमने खेला।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमने सीरीज भले ही नहीं जीती लेकिन बहुत कुछ सीखा। हमारे पास युवा टीम है और बहुत कम खिलाड़ी 30 से अधिक मैच खेले हैं। अधिकांश खिलाड़ियों ने दस से कम टी20 खेले हैं लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा।’’ 

हरमनप्रीत ने कहा,‘‘हम टीम तैयार कर रहे हैं। आज भले ही दिक्कतें हैं लेकिन भविष्य में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब इन खिलाड़ियों को अनुभव हो जायेगा।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement