Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल-11 में लिए जाएंगे कई बड़े फैसले, चेयरमैन राजीव शुक्ला ने किया ऐलान

आईपीएल-11 में लिए जाएंगे कई बड़े फैसले, चेयरमैन राजीव शुक्ला ने किया ऐलान

आईपीएल का 11वां सीजन इस साल 7 अप्रैल से 27 मई तक चलेगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 05, 2018 14:51 IST
आईपीएल उद्घाटन...- India TV Hindi
आईपीएल उद्घाटन समारोह. (फाइल फोटो)

आईपीएल उद्घाटन समारोह में इस साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे भी चमक बिखेरेंगे। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में उनकी अमेरिका सहित कई अन्य देशों के कलाकारों से भी बात चल रही है। आईपीएल का 11वां सीजन इस साल 7 अप्रैल से 27 मई तक चलेगा। जबकि इसका उद्घाटन समारोह 6 अप्रैल को मुंबई में होगा जिसे भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है। 

राजीव शुक्ला ने कहा, 'उद्घाटन समारोह व्यापक और भव्य होगा। पिछली बार प्रत्येक स्थान पर समारोह किया गया था लेकिन इस बार केवल एक स्थान मुंबई में ही होगा लेकिन वो बड़े स्तर का होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे। हमारी अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों के शीर्ष कलाकारों से बात चल रही है।' 

राजीव शुक्ला ने ये भी साफ किया कि अभी आईपीएल मैचों के समय में बदलाव का फैसला नहीं लिया गया है और इस पर संचालन परिषद एक सप्ताह के अंदर फैसला कर लेगी। प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने चार बजे के मैचों को शाम पांच बजकर 30 मिनट से और रात आठ बजे के मैचों को शाम सात बजे से करवाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा, 'आईपीएल मैचों का समय बदलने पर अभी फैसला नहीं किया गया है। इस तरह का प्रस्ताव प्रसारकों की तरफ से आया था और उस पर फ्रेंचाइजी सहित सभी हितधारकों से बात चल रही है। अभी के हिसाब से पुराने समय के अनुसार ही मैच खेले जाएंगे। इस पर एक सप्ताह के अंदर फैसला कर दिया जाएगा।'

रजीव शुक्ला ने बताया कि इस बाद आईपीएल प्रसारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी किया जाएगा और अंग्रेजी के अलावा चार क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण होगा। उन्होंने कहा, 'इस बार प्रसारण 12 चैनलों पर होगा। अंग्रेजी के अलावा चार क्षेत्रीय भाषाओं हिन्दी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु में भी इसका प्रसारण होगा। विदेशों में अधिक से अधिक देशों में पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रसारण नहीं होता लेकिन इस बार से वहां के क्रिकेट प्रेमी भी आईपीएल का लुत्फ उठा पाएंगे।' 

तीसरे अंपायर के पास गए फैसले में दर्शकों को शामिल करने के पिछली बार के प्रयास को इस बार अधिक परिष्कृत रूप में पेश करने की योजना है। आईपीएल चेयरमैन ने कहा, 'आउट होने पर तीसरे अंपायर पर रेफर करने के मामले में दर्शकों की राय अंपायर से पहले पहुंच जाए इसकी कोशिश की जाएगी।' आईपीएल संचालन परिषद ने इसके साथ ही देश में अधिक से अधिक शहरों के अलावा विदेशों में भी फैन पार्क बनाने का फैसला किया है। 

राजीव शुक्ला ने कहा, 'इस बार हमारी योजना 36 शहरों में फैन पार्क बनाने की है। इसके अलावा विदेशों में भी फैन पार्क बनाने की योजना है। हमारे पास अमेरिका, दुबई, सिंगापुर सहित कई स्थानों से प्रस्ताव आए हैं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement