Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ के बैटिंग गार्ड विवाद को लेकर ट्विटर पर भिड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी

मार्क वॉ ने कहा, 'तुम अपना दिमाग खो बैठे हो वॉन। मैं इस आधुनिक खेल के समय में इस तरह  जानबूझकर समय खराब करने को लेकर चिंतित हूं।' 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 14, 2021 16:11 IST
IND vs AUS  Former England and Australia players clash on Twitter over Steve Smith batting guard con- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS  Former England and Australia players clash on Twitter over Steve Smith batting guard controversy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच काफी सुर्खियों में रहा। टीम इंडिया ने मैच के आखिरी दिन शानदार बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ करवाया, वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने की बहुत कोशिश की। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ क्रीज पर बैटिंग गार्ड करते हुए पकड़े गए थे।

ये भी पढ़ें - विक्रम राठौर के मुताबिक स्मिथ द्वारा गार्ड हटाने की हरकत से अनजान थे पंत

मैच के दौरान ही यह चीज विवाद बन गई। कुछ फैन्स का कहना था कि स्मिथ पंत का बैटिंग गार्ड बदलने की कोशिश कर रहे थे ताकि वह आउट हो जाए। लेकिन मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी थी।

अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉग और माइकल वॉन ट्विटर पर भिड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : अब्दुल समद के नाबाद अर्धशतक के दम पर J&K ने UP को हराया

स्मिथ के इस मुद्दे पर सबसे पहले माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'स्टीव स्मिथ की घटना ने काफी बड़ी बहस को जन्म दे दिया है। मैं इसको उनके द्वारा की गई एक बेवकूफाना हरकत मानता हूं, लेकिन इसको बेईमानी करार नहीं दिया जाना चाहिए। नियम सबसे ऊपर हैं। आप क्या सोचते हैं?'

इसके बाद मार्क वॉ ने कहा, 'तुम अपना दिमाग खो बैठे हो वॉन। मैं इस आधुनिक खेल के समय में इस तरह  जानबूझकर समय खराब करने को लेकर चिंतित हूं।' 

ये भी पढ़ें - थाईलैंड ओपन से सायना बाहर, महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त

अंत में वॉन ने लिखा, 'क्या तुमको पढ़ने में दिक्कत हो रही है जूनियर। मैंने साफतौर पर लिखा है कि यह बेवकूफाना हरकत है ना की बेईमानी, लेकिन नियम तो नियम है। बहरहाल, देखते हैं कि वह ब्रिसबेन में भी ऐसा ही करते हैं, अगर यह वह ऐसा हमेशा करते हैं तो।'

बता दें, इस विवाद पर स्टीव स्मिथ ने निराशा जताई थी।  उन्होंने कहा,‘‘मैं अकसर मैचों में ऐसा करता हूं ताकि यह समझ सकूं कि हम कहां गेंदबाजी कर रहे और बल्लेबाज उसका सामना कैसे कर रहे है। मुझे वहां निशान बनाने की आदत है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement