Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Ind vs Aus : कमिंस को भरोसा, अगले मैचों में ये दो खिलाड़ी दिलाएंगे ऑस्ट्रेलिया को जीत

पैट कमिंस ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खराब फॉर्म से कतई चिंतित नहीं है और बड़े स्कोर बनाने वाले ये दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट में फॉर्म में वापसी करेंगे।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 30, 2020 14:20 IST
Pat Cummins- India TV Hindi
Image Source : AP Pat Cummins

मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खराब फॉर्म से कतई चिंतित नहीं है और बड़े स्कोर बनाने वाले ये दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट में फॉर्म में वापसी करेंगे। इस सप्ताह आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने गए स्मिथ पहले दो मैचों में दस ही रन बना सके हैं जबकि लाबुशेन ने 47, 6, 48 और 28 रन बनाये। 

कमिंस ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम सभी ने इतने ऊंचे मानदंड कायम किये हैं कि हर किसी को लगता है कि हर मैच में ये बड़ा स्कोर बनायेंगे लेकिन असल में तो अभी दो ही टेस्ट हुए हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ स्मिथ और लाबुशेन दोनों बड़ी पारियां खेलते हैं। स्मिथ दस बारह साल से चैम्पियन बल्लेबाज है तो कोई दबाव नहीं है। हर खिलाड़ी उतार चढाव से गुजरता है और वापसी करता है। हम किसी दबाव में नहीं है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस सीरीज में बड़ा स्कोर नहीं बना सका है । एडीलेड टेस्ट में 191 रन बनाने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की। वहीं मेलबर्न टेस्ट में 195 और 200 रन बनाये जिसमें भारत ने उसे आठ विकेट से हराया। 

कमिंस ने स्वीकार किया कि कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है लेकिन विश्वास जताया कि उनके बल्लेबाज वापसी करेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ अभी दो ही टेस्ट हुए हैं और कुल तीन पारियां। अभी इतनी जल्दी बदलाव की मांग करना सही नहीं है। हमें हालांकि कुछ पहलुओं पर मेहनत करनी होगी। मुझे उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज वापसी करेंगे।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement