Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL T-20: जब हिटमैन रोहित की बैटिंग पर सहवाग ने कहा ''मज़ाक बना रखा है यार''!

IND vs SL T-20: जब हिटमैन रोहित की बैटिंग पर सहवाग ने कहा ''मज़ाक बना रखा है यार''!

रोहित शर्मा की इस धुआंधार पारी को देखकर पूर्व भारतीय ओपनर और अब कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग भी दंग रह गए क्योंकि एक ज़माने में वह भी कुछ इसी तरह से बल्लेबाज़ी करते थे.

Written by: India TV Sports Desk
Published : Dec 23, 2017 11:41 am IST, Updated : Dec 23, 2017 11:43 am IST
Sehwag, Rohit- India TV Hindi
Sehwag, Rohit

श्रीलंका के ख़िलाफ़ शुक्रवार को इंदौर में दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस अंदाज़ में शतक लगाया उसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. रोहित के बल्ले से यूं रन निकलते हैं मानों पहाड़ से झरना गिरता है. रोहित की 118 रन की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. रोहित ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाने का काम कोई पहली बार नहीं किया है.

रोहित शर्मा की इस धुआंधार पारी को देखकर पूर्व भारतीय ओपनर और अब कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग भी दंग रह गए क्योंकि एक ज़माने में वह भी कुछ इसी तरह से बल्लेबाज़ी करते थे. रोहित की इस उपलब्धि पर सहवाग ने ट्वीट कर लिखा- रोहित ने अपनी बैटिंग से श्रीलंकाई गेंदबाज़ों का मज़ाक बना रखा है यार! बस फिर क्या था, सहवाग के ट्वीट करते ही फैंस ने उनके ट्वीट को लाइक कर रोहित की तारीफ़ करने लगे.

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 43 गेंदों का सामना किया। जिसमें 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से उन्होंने 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली. रोहित के साथ सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने भी 49 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली. इन दोनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 17.2 ओवरों में नौ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी. एंजलो मैथ्यूज़ धायल होने की वजह से बैटिंग करने नही आए.

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने हालांकि भारत की तरह ही तेज़ शुरुआत की और चौके-छक्के बरसाये और 10 ओवरों में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के आगे एक बार फिर श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए.

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement