Monday, April 29, 2024
Advertisement

Ind vs Sl T-20: ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले रोहित की विनम्रता कहा, पिच ही ऐसी थी

भारत की श्रीलंका पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत की नींव रखने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि होलकर स्टेडियम में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिये अनुकूल थी

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: December 23, 2017 13:26 IST
rohit sharma- India TV Hindi
rohit sharma

इंदौर: भारत की श्रीलंका पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत की नींव रखने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने  कहा कि होलकर स्टेडियम में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिये अनुकूल थी और ऐसे में किसी भी स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के 118 और केएल राहुल के 89 रन की मदद से पांच विकेट पर 260 रन बनाये और फिर श्रीलंका को 172 रन पर आउट कर दिया। 

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘मंच सज चुका था। बल्लेबाजी के लिये स्थिति आदर्श थी। मैंने लाइन में आकर गेंद हिट करने की कोशिश की और इसमें मैं सफल रहा। यहां पर किसी भी स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था। केएल राहुल बहुत अच्छी फार्म में है। ’’ 

भारत ने इस जीत से श्रृंखला भी अपने नाम कर दी। इससे पहले उसने टेस्ट और वनडे श्रृंखला भी जीती थी। 

श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने इसे अपने लिये कठिन श्रृंखला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यह कड़ी श्रृंखला रहीं। लक्ष्य बहुत बड़ा था। हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाये। (चोटिल) एंजेलो मैथ्यूज का अब अगले मैच में खेलना संभव नहीं लगता है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement