Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिताली राज के अर्धशतक की बदौलत पहले टी-20 में भारत ने द.अफ्रीका को 7 विकेट हराया

मिताली राज के अर्धशतक की बदौलत पहले टी-20 में भारत ने द.अफ्रीका को 7 विकेट हराया

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान और सलामी बल्लेबाज मिताली राज के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Reported by: IANS
Published : February 14, 2018 15:21 IST
 मिताली राज - India TV Hindi
मिताली राज

पोटचेफस्ट्रूम: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान और सलामी बल्लेबाज मिताली राज के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वनडे सीरीज 2-1 से जीतने वाले भारत ने 165 रन के लक्ष्य को मिताली (नाबाद 54) की पारी की बदौलत 18 .5 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया।

 
मिताली ने 48 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने स्मृति मंधाना (28) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और पदार्पण कर रही जेमिमा रोड्रिगेज (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। मिताली ने इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 37) के साथ चौथे विकेट के लिए 5 .2 ओवर में 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। वेदा ने 22 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे। 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेन वार्न नीकर्क (38), क्लो टायरन (नाबाद 32) और मिगनोन डु प्रीज (31) की पारियों की बदौलत चार विकेट पर 164 रन बनाए। भारत की ओर से अनुजा पाटिल सबसे सफल गेंदबाजी रही जिन्होंने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शिखा पांडे और पूजा वस्त्रकार को एक-एक विकेट मिला। 

दूसरा टी20 मैच 16 फरवरी को ईस्ट लंदन में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement