Saturday, April 27, 2024
Advertisement

स्कॉटलैंड ने हमारी परीक्षा ली, इससे सीख लेने की जरूरत : केन विलियमसन

गुप्टिल और फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी निभायी। अब न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 03, 2021 22:01 IST
Kane Williamson Scotland tested us, we need to learn from it- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kane Williamson Scotland tested us, we need to learn from it

दुबई। टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में जुटी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को कहा कि जोश से भरी स्कॉटलैंड ने उनकी टीम की परीक्षा ली और उसके खिलाफ सुपर 12 के मुकाबले से उन्हें सीख लेनी होगी। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 56 गेंद में 93 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 173 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। पर 16 रन की जीत के दौरान स्कॉटलैंड ने उन्हें भी टक्कर दी। 

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने गेंद से टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा। स्कॉटलैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसका श्रेय उसे जाता है, उन्होंने पार्क के चारों ओर शॉट लगाये। उसने हमारी परीक्षा ली, हमें इससे सीख लेने की जरूरत है।’’ 

यह न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी जिसने पिछले मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था। 

विलियमसन ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से टूर्नामेंट में आने से पहले जानते थे कि चारों ओर मैच विजेता टीम होंगी। हमने उतार चढ़ाव के बावजूद पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाया।’’ 

उन्होंने गुप्टिल की काफी प्रशंसा की और खुश थे कि यह अनुभवी सलामी बल्लेबाज लय में आ रहा है। 

विलियमसन ने कहा, ‘‘गुप्टिल एक ताकतवर खिलाड़ी है। वह गेंद को खूबसूरती से हिट कर रहा था। हमें उसकी पारी की वास्तव में जरूरत थी। साथ ही ग्लेन फिलिप्स की भी, जिनके साथ गुप्टिल की साझेदारी हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिये जरूरी थी।’’ 

गुप्टिल और फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी निभायी। अब न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। 

मैन आफ द मैच रहे गुप्टिल गर्मी और उमस से काफी परेशान थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कल छुट्टी है इसलिये मैं कुछ ज्यादा नहीं करूंगा। हमारी अच्छी शुरूआत नहीं हुई। लेकिन ग्लेन और मुझे साझेदारी बनाने के बारे में देखना था। मैंने उसके साथ काफी क्रिकेट खेला है और हमने आकलैंड के लिये काफी साझेदारियां भी बनायी हैं। हम लय में आ गये।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भागने के लिये परिस्थितियां आदर्श नहीं हैं।’’ 

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा , ‘‘हमें जाकर देखना होगा कि हम कहां बेहतर कर सकते थे। मार्टिन गुप्टिल ने शानदार पारी खेली। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement