Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैदान पर बल्लेबाजी किए बिना ऐसे केएल राहुल ने जीता दर्शकों का दिल, देखें वीडियो

मैदान पर बल्लेबाजी किए बिना ऐसे केएल राहुल ने जीता दर्शकों का दिल, देखें वीडियो

बारिश ने तो भारतीय फैन्स को निराश किया, लेकिन केएल राहुल के साथ ऐसे पल को बिताने के बाद दर्शकों को मैच की टिकट खरीदकर स्टेडिम में आने का मलाल नहीं होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Nov 23, 2018 08:12 pm IST, Updated : Nov 23, 2018 08:12 pm IST
Kl Rahul- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दर्शकों के साथ समय बिताते केएल राहुल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का आज दूसरा मैच बारिश की वजह से धूल गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा परफॉर्म किया। भारतीय गेंदबाजी देखकर लग रहा था कि भारत इस मैच को आसानी से जीत कर सीरीज में बराबरी कर लेगा, लेकिन बारिश की खलल की वजह से मैच ड्रॉ हुआ और भारत का सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया।

भारतीय टीम मैदान पर बल्लेबाजी तो करने ना आ सकी, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी के बिना ही दर्शकों का दिल जीत लिया। मैदान पर आई बारिश के दौरान जब सभी खिलाड़ी डग आउट में बैठे थे, तब केएल राहुल भारतीय फैन्स के साथ सेल्फी ले रहे थे और उन्हें ऑटोग्राफ भी दे रहे थे।

बारिश ने तो भारतीय फैन्स को निराश किया, लेकिन केएल राहुल के साथ ऐसे पल को बिताने के बाद दर्शकों को मैच की टिकट खरीदकर स्टेडिम में आने का मलाल नहीं होगा।

उल्लेखनीय है, दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पिछले मैच में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी भरपूर जोश के साथ मैदान पर उतरे थे और भारतीय गेंदबाज मेजबानों को शुरुआती झटके देने में कामयाब रही।

बारिश से पहले खेले गए 19 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 132 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे। भारत की तरफ से भूवी और खलील अहमद ने 2-2 और बाकी अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement