Friday, March 29, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के साथ संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड को विजेता घोषित किया जाना चाहिए था - गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा ‘‘पिछली बार विश्व कप के संयुक्त विजेता होने चाहिए थे। न्यूजीलैंड को विश्व चैंपियन का तमगा मिलना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यशाली था।’’

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 13, 2020 13:09 IST
New Zealand should have been declared the winner jointly with England - Gautam Gambhir- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES New Zealand should have been declared the winner jointly with England - Gautam Gambhir

जिस रोमांचक अंदाज में वर्ल्ड कप 2019 का अंत हुआ उसपर क्रिकेट प्रेमी आज भी चर्चा करते हैं। अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि जिस अंदाज में न्यूजीलैंड की टीम पूरे वर्ल्ड कप में खेली थी उसे देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाना चाहिए था। बता दें, वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच सुपर ओवर में भी टाई हुआ था जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड को बाउंट्री के आधार पर विजेता घोषित किया गया था।

स्टोरस्पोर्ट्स के एक शो में गंभीर ने कहा ‘‘पिछली बार विश्व कप के संयुक्त विजेता होने चाहिए थे। न्यूजीलैंड को विश्व चैंपियन का तमगा मिलना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यशाली था।’’

उन्होंने आगे कहा,‘‘अगर आप उनका ओवरऑल रिकॉर्ड देखो तो उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता है। पिछले दो विश्व कप में वे उप विजेता रहे और उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता है। मुझे लगता है कि वे जिन भी परिस्थितियों में खेले काफी प्रतिस्पर्धी रहे। हमने उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं दिया।’’ 

ये भी पढ़ें - जोफ्रा आर्चर ने अपने सबसे बुरे दौर को किया याद, डॉक्टरों ने भी मान ली थी हार

इस हार पर हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपना बयान दिया था। डेविड वॉर्नर से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए विलियमसन ने कहा था “कुछ चीज़ें आपके हाथ में नहीं होती है। कभी-कभी आप अच्छा करते हो फिर भी रिजल्ट नहीं मिलता तो उस मैच के बाद हम थोडा निराश थे लेकिन हमें गर्व भी हो रहा था जिस तरह से हमने पूरे टूर्नामेंट और फ़ाइनल मैच में खेला।”

बता दें, वर्ल्ड कप 2019 में जब इंग्लैंड को बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया गया था तब आईसीसी के इस नियम पर बवाल मच गया था जिसके बाद आईसीसी ने अपना यह नियम बदल दिया है। आईसीसी के नए नियम अनुसार नॉकआउट मैच में सुपर ओवर तब होगा जब तक कोई टीम मैच जीत नहीं जाती।

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर को कभी आउट नहीं करना चाहता था ये पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, दिया ये बयान

आईसीसी की बोर्ड की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, ''आईसीसी क्रिकेट समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईसी) की समिति की सिफारिश के बाद यह सहमति बनीं की सुपर ओवर का उपयोग आईसीसी के मैचों में जारी रहेगा और इसे तब तक किया जाएगा जब तक टूर्नामेंट का परिणाम स्पष्ट तरीके से नहीं निकल जाए। इस मामले में क्रिकेट समिति और सीईसी दोनों सहमत थे कि खेल को रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए एकदिवसीय और टी20 विश्व कप के सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।''

बयान के मुताबिक, ''ग्रुप स्तर पर अगर सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहता है तो उसे टाई माना जाएगा लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर तब तक कराया जाएगा जब तक एक टीम ज्यादा रन नहीं बना लेती।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement