Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी, ECB ने की पुष्टि

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी, ECB ने की पुष्टि

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक धमकी भरा ई-मेल मिला है जो न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट से जुड़ा है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : Sep 21, 2021 08:52 am IST, Updated : Sep 21, 2021 08:52 am IST
न्यूजीलैंड महिला...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/WHITE FERNS न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी, ECB ने की पुष्टि

इंग्लैंड दौर पर आई न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को बम की धमकी मिली है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक धमकी भरा ई-मेल मिला है जो न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट से जुड़ा है। 

बता दें, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और आज तीसरा वनडे मैच लीसेस्टर में खेला जाना है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने तीसरे वनडे से पहले अपने बयान में कहा, "न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम अब लीसेस्टर पहुंच गई हैं और एहतियात के तौर पर उनके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी ट्रेनिंग रद्द होने की खबरें झूठी हैं।"

बयान में आगे कहा गया, "न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम आज (सोमवार) ट्रेनिंग नहीं करनी थी, क्योंकि यह एक यात्रा का दिन था। न्यूजीलैंड क्रिकेट इस मामले पर अब कोई टिप्पणी नहीं करेगा।" 

गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला लीसेस्टर के ग्रैस रोड मैदान पर मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement