Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पीसीबी ने सलीम मलिक से मांगा संदिग्ध बैठकों पर नोटिस का जवाब, क्रिकेट गतिविधियों में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

पीसीबी में एक सूत्र ने कहा कि मलिक ने अभी तक 2013 में उन्हें जारी किये गये नोटिस का जवाब नहीं दिया है जिसमें उनसे उन बैठकों की जानकारी मांगी गयी थी।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: April 24, 2020 12:52 IST
Salim Malik, Pakistan Cricket Board- India TV Hindi
Image Source : GETTY Salim Malik

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक देश में किसी भी क्रिकेट गतिविधि का हिस्सा नहीं बन सकते क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को ब्रिटेन में हुई कुछ बैठकों की जानकारी मुहैया नहीं करा सके हैं। देश की निचली अदालत ने हालांकि मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगे आजीवन बैन के फैसले को बदल दिया था। 

पीसीबी में एक सूत्र ने कहा कि मलिक ने अभी तक 2013 में उन्हें जारी किये गये नोटिस का जवाब नहीं दिया है जिसमें उनसे उन बैठकों की जानकारी मांगी गयी थी जो उन्होंने 2000 में बैन होने के बाद की थीं। 

सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘मलिक ने अभी तक उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है, इसलिये पीसीबी और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें स्पष्ट बयान देने के इच्छुक नहीं हैं कि मलिक को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही। ’’ 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने से चिंतित हैं रमीज राजा, पीसीबी से की यह अपील

सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड ने 2000 में उन्हें बैन किया था और इसके बाद ब्रिटेन में उनकी कुछ बैठकें हुई थी जिसकी जानकारी आईसीसी के पास है जिससे इन बैठकों के उद्देश्यों पर संदेह पैदा हुआ। ’’ 

मलिक ने बुधवार को देश के क्रिकेट प्रशासकों से मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगा आजीवन बैन हटाने का आग्रह किया था ताकि वह कोचिंग का अपना सपना पूरा कर सकें।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement