Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

पीसीबी के डॉक्टरों का है मानना, महामारी के बीच पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा टीम के लिए है ‘बड़ा खतरा’

सलीम ने कहा कि यूरोप में फुटबॉल शुरू होने से उन्हें प्रोत्साहन मिला, जहां जर्मनी में बुंदेसलीगा और इंग्लैंड में प्रीमियर लीग के मैचों को खाली स्टेडियमों में खेला जा रहा। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 22, 2020 17:18 IST
PCB, Pakistan, England, Pakistan tour of England, epidemic - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan cricket team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान टीम का इंग्लैंड दौरा एक ‘बड़ा जोखिम’ है लेकिन देश को संकट से बाहर निकालने में मदद के नजरिये से यह जरूरी है। पीसीबी के चिकित्सा और खेल विज्ञान के महानिदेशक डॉ. सोहेल सलीम ने कहा, ‘‘ महामारी के दौरान यह (दौरा) एक बड़ा जोखिम है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने ऐसा अनुभव (महामारी के दौरान खेलना) नहीं किया है, लेकिन दोनों टीमों के लिए यह नया अनुभव होगा। महामारी का मतलब ही खतरा होता है, लेकिन उन्हें (खिलाड़ियों) लोगों का मनोरंजन कराने वाला माना जाता है।’’ 

सलीम ने कहा कि यूरोप में फुटबॉल शुरू होने से उन्हें प्रोत्साहन मिला, जहां जर्मनी में बुंदेसलीगा और इंग्लैंड में प्रीमियर लीग के मैचों को खाली स्टेडियमों में खेला जा रहा। 

उन्होंने कहा, ‘‘फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसक नहीं रह रहे है और क्रिकेट स्टेडियमों में भी दर्शक नहीं होंगे’’ उन्होंने कहा, ‘‘ घर बैठे लोगों की चिंता का स्तर बढ़ रहा है, लेकिन क्रिकेट इसे कम कर सकता है।’’ 

यह भी पढ़ें-  26 साल के लिए हुए मार्नस लाबुशेन, सिर्फ 15 मिनट की बल्लेबाजी देखकर सचिन ने कर दी थी यह भविष्यवाणी

पाकिस्तान की टीम रविवार को इंग्लैंड रवाना होगी, जहां उसे अगस्त-सितंबर में तीन टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलना है। पीसीबी इस दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों के दल को भेज रहा है ताकि कोरोना वायरस के चपेट में किसी के आने बाद उसके जगह दूसरे को टीम में शामिल किया जा सके। 

सभी 29 खिलाड़ियों का यहां से लंदन रवाना होने से पहले दो बार कोविड-19 जांच होगा। टीम वहां जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अभ्यास करेगी। 

सलीम ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड में हर पांच-सात दिन के बाद खिलाड़ियों की जांच की जाएगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement