Friday, April 26, 2024
Advertisement

मोहम्मद हफीज की इस हरकत से नाखुश है पीसीबी, हो सकती है कार्रवाई

पीसीबी के सीईओ ने कहा ‘‘मैने हफीज से आज बात की और उससे साफ तौर पर कहा कि पूरे मसले पर उसके रवैये से हम निराश हैं।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: June 25, 2020 8:33 IST
PCB is unhappy with this act of Mohammad Hafeez, action may be taken- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES PCB is unhappy with this act of Mohammad Hafeez, action may be taken

कराची। एक दिन पहले कोविड-19 जांच में ‘पॉजिटिव’ पाये गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज की जांच का नतीजा अब ‘नेगेटिव’ आया है जिससे बोर्ड ने नाराजगी जताते हुए उन पर इंग्लेंड दौरे से पहले प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। हफीज और वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे के लिये टीम में चुने गये उन दस खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके कोविड-19 के लिये किये गये परीक्षण मंगलवार को ‘पॉजिटिव’ आये थे। टीम को टेस्ट और टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये रविवार को इंग्लैंड रवाना होना है। 

हफीज ने बुधवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों के परीक्षण ‘नेगेटिव’ आये है और अपने दावे के सबूत में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट भी पोस्ट की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पीसीबी परीक्षण की कल की रिपोर्ट में कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद मैं दूसरी राय के तौर पर और अपने संतोष के लिये खुद ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ परीक्षण करवाने के लिये गया और हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अल्लाह हम सभी को सुरक्षित रखे।‘‘

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान के अनुसार जिन अन्य आठ खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है उनमें फखर जमन, इमरान खान, कासिफ भाटी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ शामिल हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह हफीज से काफी निराश है। 

बोर्ड के सीईओ खान ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज पर कहा,‘‘मैने हफीज से आज बात की और उससे साफ तौर पर कहा कि पूरे मसले पर उसके रवैये से हम निराश हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - इतिहास रचने की कगार पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान कोनोर, बनेंगी MCC की पहली महिला अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि हफीज को प्रोटोकॉल के तहत पहले पीसीबी से बात करनी चाहिये थी। उन्होंने कहा,‘‘हर व्यक्ति को अपने स्तर पर जांच कराने का अधिकार है लेकिन उसे पहले हमसे बात करनी चाहिये थी क्योंकि उसने हमारे लिये परेशानी खड़ी कर दी है।’’ 

उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा,‘‘हफीज ने पहली बार मीडिया में हमारे नियम नहीं तोड़े है। उसका केंद्रीय अनुबंध नहीं है लेकिन टीम में चुने जाने के बाद उसे नियमों का पालन करना चाहिये था।’’ 

पीसीबी ने पहले में कहा था कि उनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है ,उनमें परीक्षण से पूर्व कोई लक्षण नहीं पाये गये थे। बोर्ड ने बयान में कहा,‘‘बोर्ड का मेडिकल पैनल इन खिलाड़ियों और मालिशिये के संपर्क में है जिन्हें अपने अपने घरों में आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।’’ 

वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा। इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - PCB की बड़ी मांग, कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा का BCCI से लिखित आश्वासन ले ICC

उन्होंने कहा,‘‘यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है। यह दौरा होगा और टीम 28 जून को रवाना होगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अच्छी बात यह है कि टेस्ट टीम में मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके मायने हैं कि वे इंग्लैंड पहुंचकर टेस्ट के बाद तुरंत अभ्यास शुरू कर सकते हैं।’’ 

उधर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने सोमवार को तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पॉजिटिव पाये जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि यह चिंता की बात है लेकिन दौरे को लेकर कोई संदेह नहीं है। 

जाइल्स ने एक वीडियो कॉल पर कहा,‘‘अभी टेस्ट श्रृंखला शुरू होने में काफी समय है तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम बाकी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। यदि और खिलाड़ी भी पॉजिटिव आते हैं तो भी पाकिस्तानी टीम खेलने आयेगी।’’ 

पाकिस्तानी टीम को पहले टेस्ट मैच से पूर्व कम से कम पांच परीक्षणों से गुजरना होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement