Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन के रिसेप्शन में पहुंचे मोदी, क्रिकेटर, बॉलीवुड स्टार

हरभजन के रिसेप्शन में पहुंचे मोदी, क्रिकेटर, बॉलीवुड स्टार

नयी दिल्ली: आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने यहां शहर के बड़े होटल में सोमवार को अपनी शादी का रिसेप्शन दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं के अलावा क्रिकेटर और बालीवुड सेलीब्रिटीज भी पहुंचे।

Bhasha
Published : Nov 02, 2015 11:17 am IST, Updated : Nov 04, 2015 01:07 pm IST
हरभजन के रिसेप्शन में...- India TV Hindi
हरभजन के रिसेप्शन में पहुंचे मोदी, क्रिकेटर, बॉलीवुड स्टार

नयी दिल्ली: आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने यहां शहर के बड़े होटल में सोमवार को अपनी शादी का रिसेप्शन दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं के अलावा क्रिकेटर और बालीवुड सेलीब्रिटीज भी पहुंचे। हरभजन के रिसेप्शन का आकर्षण प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी रही जो आयोजन स्थल में और इसके आस पास कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में पहुंचे।

मोदी देर से पहुंचे और जाने से पहले उन्होंने हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वह समारोह में मौजूद कुछ हाई प्रोफाइल मेहमानों से बात करते हुए भी दिखे।

आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और हरभजन के साथी स्पिनर अनिल कुंबले और उनकी पत्नी शामिल रहे। पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक और प्रतिबंधित भारतीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष रहे केपीएस गिल भी कार्यक्रम में पहुंचे।

रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी, रविचंद्रन अश्विन और उनके पिता, भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त तथा कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और उनकी पत्नी, तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी पहुंचे।

विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे भारतीय क्रिकेटरों के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बालीवुड सेलीब्रिटीज का नाम भी मेहमानों की सूची में था।

युवराज सिंह ने हरभजन के रिसेप्शन में आने के लिए अपनी रणजी ट्राफी टीम पंजाब से ब्रेक लिया है।

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वीरेंद्र सहवाग के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार इस समारोह में 1000 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की।

हरभजन सिंह ने पिछले गुरूवार को जालंधर के एक गुरूद्वारे में लंबे समय से अपनी प्रेमिका रही गीता बसरा से विवाह किया था।

विवाह में कुछ करीबी रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी शामिल थे।

फ़ोटो गैलरी देखें: हरभजन सिंह-गीता बसरा के शादी-रिसेप्शन में लगा हस्तियों का मेला:

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement