Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Road Safety World Series : साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगा पीटरसन की अगुआई में इंग्लैंड

लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड को अब इंडिया के अलावा टूर्नामेंट की दूसरी दावेदारी टीम मानी जा रही है और उनके कप्तान पीटरसन भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। 

IANS Edited by: IANS
Published on: March 11, 2021 11:49 IST
Road Safety World Series, England, Pietersen, South Africa- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@RSWORLDSERIES England Legends 

कप्तान केविन पीटरसन की अगुवाई वाली इंग्लैंड लेजेंड्स आज (गुरुवार) अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के अपने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को हराकर टूर्नामेंट में विजयी हैट्रिक लगाना चाहेगी। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड को अब इंडिया के अलावा टूर्नामेंट की दूसरी दावेदारी टीम मानी जा रही है और उनके कप्तान पीटरसन भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। 

इंडिया के खिलाफ 37 गेंदों पर ही छह चौके और पांच छक्कों की बदौलत 75 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले पीटरसन अपने उसी फॉर्म को जोंटी रोडस की अगुवाई वाले टीम के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम

 

दो मैचों में ही 117 रन बना चुके पीटरसन टूर्नामेंट के टॉप पांच स्कोररों की लिस्ट में चौथे नंबर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब वीरेंद्र सहवाग (163), तिलकरत्ने दिलशान (138) और इरफान पठान (118) ही हैं। हालांकि इन बल्लेबाजों ने चार मैच खेले हैं, जबकि पीटरसन ने अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं।

गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर इस फॉर्मेट का आनंद ले रहे हैं। इंडिया लेजेंड्स के खिलाफ उन्होंने कप्तान सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के बहुमूल्य विकेट चटकाए थे। तालिका में भी इंग्लैंड की टीम दो मैचों में आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड अब केवल इंडिया और श्रीलंका से ही पीछे है, जिनके 12-12 अंक हैं।

यह भी पढ़ें- WI vs SL : पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंद कर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच काफी अहम होगा। टीम को अपने पिछले मैच में श्रीलंका लेजेंड्स के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जोंटी रोड्स की टीम केवल 89 रनों पर आलआउट हो गई थी और श्रीलंका ने इस स्कोर को केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

टीमें (संभावित) :

इंग्लैंड लेजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल।

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वीरो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एनतिनी, मोंडे जोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमेक्स, थांडी ताशबाला, जस्टिन केंप, जेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक, मोर्ने वेन विक।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement