Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शेन बांड ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बता रहे हैं WTC फाइनल मैच का विजेता

शेन बांड ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बता रहे हैं WTC फाइनल मैच का विजेता

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड का मानना है की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम भारत को पटखनी देगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Jun 15, 2021 07:54 pm IST, Updated : Jun 15, 2021 07:54 pm IST
kane williamson, Virat Kohli, Sports, India - India TV Hindi
Image Source : GETTY kane williamson and Virat Kohli

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत को हराने के लिए अपने देश का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें लगता है कि कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतेंगे और इसके बाद उनके तेज गेंदबाज कहर बरपाएंगे। यह बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच 18 जून से साउथम्प्टन में शुरू होगा। 

बांड ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड जीतेगा। इस मुकाबले में मैच अभ्यास का बड़ा असर पड़ेगा। मुझे लगता है कि भारत के पास संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है और वे तीन तेज गेंदबाजों के अलावा दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया ने किया अपने प्लेइंग XI का एलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड पांच तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा और वे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड की टीम अगर टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगी तो वे भारतीय पारी को सस्ते में समेट देंगे। इसमें जोखिम यह है कि अगर उन्होंने भारत की पारी को कम रनों पर नहीं समेटा तो उनके पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मैच में टॉस और पहली पारी का काफी प्रभाव होगा।’’ इस संवाददाता सम्मेलन में शामिल वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना ​​है कि विराट कोहली इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने हाथ में लेने के लिए बेताब होंगे। 

यह भी पढ़ें- लक्ष्मण ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में शुभमन गिल से पारी का आगाज कराने का समर्थन

 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह विराट के लिए बहुत बड़ा मैच होगा। उन्होंने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया है जो कप्तान के लिए महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। वह एक ऐसा बल्लेबाज है जो केन विलियमसन और कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ अपने खेल में शीर्ष पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह किसी भी तरह से इसको जीतना चाहेंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जैसा प्रदर्शन किया है वह असंभव को संभव बनाने जैसी क्षमता को दिखाता है। ’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement