Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 विश्व जिताने वाले इस खिलाड़ी ने खोला राज, कहा- युवराज सिंह की वजह से हुआ सफल

अंडर-19 विश्व जिताने वाले इस खिलाड़ी ने खोला राज, कहा- युवराज सिंह की वजह से हुआ सफल

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 06, 2018 10:16 IST
शुभमान गिल- India TV Hindi
शुभमान गिल

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शुभमान गिल ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे युवराज सिंह का बहुत बड़ा हाथ है। गिल ने कहा कि युवराज से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। गिल ने कहा, ‘जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) बेंगलुरू में था तब युवी पाजी (युवराज सिंह) ने मेरा मार्गदर्शन किया। उन्होंने मुझे मैदान के अंदर और बाहर की चीजों के बारे में बताया, उन्होंने सुझाव देने के अलावा मेरे साथ बल्लेबाजी भी की।’ 

विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेलने वाले इस 18 साल के बल्लेबाज ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें अंत तक खेलने का सुझाव दिया था। विश्व कप में मैच ऑफ द टूर्नामेंट रहे इस बल्लेबाज ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम पर दबाव था। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच में हमने कुछ विकेट गंवाए और राहुल (द्रविड़) सर ने मुझे अंत तक बल्लेबाजी करने की सलाह दी और अनुकल (रॉय) के साथ मेरी साझेदारी अच्छी थी।’

आपको बता दें कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया के सितारों का जबरदस्त स्वागत किया गया। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और बिना कोई मैच हारे खिताब जीतने में कामयाबी पाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement