Friday, April 26, 2024
Advertisement

T20 WC: बुमराह ने दी विरोधी टीमों को चेतावनी, बोले- कोई हमें ट्रॉफी जीतने से नहीं रोक सकता

भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का पहला टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीता था। आगामी टूर्नामेंट यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाना है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 29, 2021 21:32 IST
T20 World Cup: jasprit bumrah says no one can stop india...- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup: jasprit bumrah says no one can stop india from winning second trophy

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने आज इस टूर्नामेंट से पहले इसमें भाग ले रहीं सभी टीमों को चेतावनी दे दी है। उन्होंने रोहित शर्मा द्वारा शेयर की गई 2007 टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम की फोटो शेयर की थी। उसी तस्वीर को बुमराह ने रीपोस्ट किया।

बुमराह ने उस फोटो पर कैप्शन लिखा, "हम करोड़ो दिल हमारा सपोर्ट करते हैं, कोई हमें हमारी दूसरी आईसीसी टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने से नहीं रोक सकता। भारत, हमारे साथ आगे बढ़ो और चलो इसे साथ में जीतें। हम इसमें जीतने के लिए हैं।"

दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "इस आईसीसी टी20 विश्व कप में हमारे में से प्रत्येक इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देगा। हम इसके लिए आ रहे हैं। मैं इसे जीतने आ रहा हूं।"

पहले टूर्नामेंट में जीत को याद करते हुए रोहित ने कहा, "24 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग। जिस दिन एक अरब लोगों का सपना सच हुआ। उस समय किसने सोचा था कि हमारी तरह की तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी टीम इतिहास रचेगी।"

T20 वर्ल्ड कप जीतने और इतिहास दोहराने के लिए हम सब कुछ करेंगे : रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "तब से 14 साल बीत गए हैं, हमने लंबा रास्ता तय किया है, हमने कई और इतिहास बनाए हैं, हमें झटके लगे, हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी। हमने सब कुछ झोंक दिया।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement