Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने तबिश खान

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में तबिश को पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपा। तबिश ने 18 साल पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था।  

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 07, 2021 17:59 IST
Zimbabwe, PCB, Tabish Khan- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@PCB Tabish Khan

जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में तबिश खान पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। तबिश ने पाकिस्तान के लिए 36 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया है। वहीं मिरन बख्श इस मामले में पहले स्थान पर कायम हैं। मिरन ने साल 1955 में भारत के खिलाफ 47 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया था।

इसके अलावा आमिर इलाही पाकिस्तान के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। आमिर ने साल 1952 में 44 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें- मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में तबिश को पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपा। तबिश ने 18 साल पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था।

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वहीं जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान को शुरुआती झटका देने में सफल रही लेकिन इसके बाद अजहर अली और आबिद अली ने टीम के लिए एक भी विकेट नहीं गिरने दिया था। 

यह भी पढ़ें- कहां खेला जा सकता है आईपीएल-14 के बांकी बचे मैच भारत, यूएई या न्यूजीलैंड ?

 

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले तीन फॉर्मेट में खेलने वाले अपने सभी क्रिकेटरों को सफलतापूर्वक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया।

वैक्सीनेसन के पहले डोज में कुल 57 पुरुष क्रिकेटरों का टीका लगाया गया है। वहीं 13 अधिकारियों को भी पहला डोज लगाया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement