Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बैरी ने पाकिस्तान के फील्डिंग कोच का पद ठुकराया

बैरी ने पाकिस्तान के फील्डिंग कोच का पद ठुकराया

जून में स्टीव रिक्सन का करार खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए फील्डिंग कोच की तलाश कर रहा था।

Reported by: IANS
Published : Aug 14, 2018 08:16 pm IST, Updated : Aug 14, 2018 08:16 pm IST
 डैरेन बैरी- India TV Hindi
 डैरेन बैरी

लाहौर: डैरेन बैरी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच के पद से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत और पेशेवर कारण बताए। जून में स्टीव रिक्सन का करार खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए फील्डिंग कोच की तलाश कर रहा था। स्टीव ने अपना करार बढ़ाने से मना कर दिया था। मुख्य कोच मिकी आर्थर चाहते थे कि बैरी यह जिम्मेदारी संभालें इसी कारण पीसीबी के अधिकारियों और बैरी के बीच जून के तीसरे सप्ताह से ही बातचीत शुरू हो गई थी। 

बैरी जुलाई में टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन पीसीबी की आधिकारिक औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाने के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद वह 25 अगस्त को टीम के साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से हुई देरी के कारण उन्होंने आखिरकार यह पद छोड़ने का फैसला किया। 

बैरी ने कहा, "आर्थर और पीसीबी ने जो प्रस्ताव मेरे सामने रखा उसका मैं शुक्रगुजार हूं। पीसीबी और मेरे बीच हुई लंबी बातचीत के बाद मैंने यह पद न लेने का फैसला किया है। मैं अपने युवा परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं और ऐसे में पूरी तरह से दौरे पर रहना मेरे लिए मुश्किल होगा।"

बैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1989 से 2004 तक 153 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद युनाइटेड के कोच भी हैं। उन्होंने कहा है कि वह इस पद पर बने रहेंगे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement