Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

टी20 विश्व कप से पहले विजय अभियान टीम के लिए है अच्छा संकेत : रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में मिली जीत के बाद उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा इस फॉर्मेट में मिल रही लगातार जीत विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: January 29, 2020 19:39 IST
Rohit sharma, T20I World Cup, India vs New Zealand, 3rd T20I, KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम का सबसे छोटे प्रारूप में लगातार मैच जीतना इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अच्छा संकेत है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनायी। 

रोहित ने केएल राहुल और शिखर धवन के साथ अच्छी सलामी जोड़ी बनायी है और उन्होंने कहा कि यह फैसला टीम प्रबंधन को करना है कि टी20 विश्व कप में पारी का आगाज करने के लिये कौन उतरेगा। 

रोहित ने कहा, ‘‘जब भी किसी को मौका मिला उसने उसका पूरा फायदा उठाया। शिखर ने भी श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाया और केएल पिछले सात आठ टी20 से अच्छी फॉर्म में है। उसने शायद चार या पांच अर्धशतक लगाये हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह टीम के लिये अच्छा संकेत है। हम इसे इसी रूप में देखते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हमारे अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में रहें और अंतिम एकादश में कौन होगा इसका फैसला तभी किया जाएगा जबकि सभी खिलाड़ी उपलब्ध हों। कप्तान और टीम प्रबंधन बैठकर यह फैसला करेगा कि किसी खास मैच में कौन से खिलाड़ी खेलने चाहिए।’’ 

रोहित ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अच्छी फॉर्म में रहे जैसा कि अभी है। यह इस प्रारूप में आगे बढ़ने के लिये हमारे लिये बहुत अच्छा संकेत है। हम अगले दो मैचों में भी सहज होकर नहीं खेल सकते। हम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहते हैं। यह अच्छा संकेत है। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement