Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

पीएम मोदी का साथ देते हुए विराट कोहली ने कहा - चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हम एक हैं

कोहली ने ट्विट करते हुए लिखा,"स्टेडियम की ताकत उसके फैंस हैं। भारत की ताकत उसके लोग हैं। आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए। चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हम एक हैं।"

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 05, 2020 12:50 IST
Virat Kohli supporting PM Modi - let's show the world that we are one - India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE Virat Kohli supporting PM Modi - let's show the world that we are one 

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लगातार लोगों को इस महामारी के प्रति जागरुकता फैलाते हुए दिख रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की अपील करते हुए फैन्स से कहा है कि चलिए दुनिया को दिखाते है कि हम एक है। 

पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों से अपील की वह रविवार (5 अप्रैल) रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दें और नौ मिनट के लिए हाथों में दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाएं। 

इसी संदर्भ में कोहली ने ट्विट करते हुए लिखा, 'स्टेडियम की ताकत उसके फैंस हैं। भारत की ताकत उसके लोग हैं। आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए। चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हम एक हैं। अपने हेल्थ वॉरियर को दिखाते हैं कि हम उनके पीछे खड़े हैं। टीम इंडिया- प्रज्वलित।'

इससे पहले कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया। कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे है। 

उन्होंने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की। कोहली ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं। इतने लोगों की पीड़ा को देख कर हमारा दिल पसीज रहा है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद करेगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement